क्षेत्रीय समाचारखेल/मनोरंजन

पोखरी शरदोत्सव के छठवें  दिन केदारघाटी मंडाण ग्रुप ने किया अर्जुन की नागलोक यात्रा और गैंडा वध का मचन 

पोखरी, 20 दिसंबर (राणा)। विकास खण्ड मुख्यालय पोखरी मे आयोजित सात दिवसीय हिमवत कवि चन्द्रकुवर बर्तवाल खादी ग्रामोद्योग एव शरदोत्सव मेले के छठे दिन मेला मच पर केदारघाटी मंडाण  सांस्कृतिक ग्रुप के कलाकारों द्वारा आचार्य कृष्णानंद नौटियाल के निर्देशन मे गढवाली मे गैडा कौथिग अर्जुन की नागलोक जातरा का सुन्दर मचन किया जिससे पूरे पाडाल का वातावरण भक्तिमय बन गया। बडी संख्या मे पहुचे दर्शक गैन्डा कौथिग का गढ़वाली में मंचन देखकर भावविभोर हो गये ।

मंडाण  ग्रुप के कलाकारों ने अर्जुन की नागलोक यात्रा का मंचन करते हुए बताया कि जब महाभारत युद्ध के बाद भगवान श्री कृष्णा गौलोक सिधार गये तो अर्जुन सवेदना ब्यक‌‌‌ करने द्बारिका पहुचे वहां से वापस लौटते समय यदुवंशी आपस में लड रहे थे और उनकी सम्पत्ति को चोर लूट कर ले जा रहे थे । इन चोरों को रोकने के लिए अर्जुन ने धनुष पर बाण का संधान किया लेकिन महाभारत युद्ध में ब्रहम हत्या, गुरु हत्या भ्रात हत्या के पाप के कारण वे धनुष पर बाण का संधान नहीं कर पाये ।

आचार्य वेद व्यास के कहने पर पितरों का तर्पण और ब्रह्म हत्या गुरु हत्या भात्र हत्या से मुक्ति के लिए वे गैंडे की खगोती लेने नागलोक गये जहां उनका नागार्जुन और नागार्जुनी से भीषण युद्ध होता है ।

अर्जुन गैंडे का बध करके गैंडे की खगोती लेकर केदार खंड पहुंचते हैं जहां वे अपने पितरों को तर्पण देकर ब्रह्म हत्या भारत भात्र गुरु हत्या के पापों से मुक्त हो जाते थे।गैंडा कैथिग को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा इससे पहले मेला मंच पर महिला मंगल दलों और विधालयी छात्र छात्राओं द्धारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया देकर मेले की रौनक बढ़ाई गई ।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के प्रतिनिधि भाजपा नगर अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी के प्रतिनिधि सन्तोष चौधरी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि केदारघाटी मणडाण सांस्कृतिक ग्रुप के कलाकारों, महिला मंगल दल की महिलाओं और विद्यालयी छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देकर मेले में चार चांद लगा दिए हैं साथ ही इन्हें पुरुस्कार देकर अपने हाथों से कलाकारों छात्र छात्राओं और महिला मंगल दल की महिलाओं को पुरुस्कार भी वितरण किये ।

मंच संचालन रेखा पटवाल राणा , हर्षवर्धन थपलियाल ब्रह्मानंद किमोठी, उपेन्द्र सती ने संयुक्त रूप से किया ।

इस अवसर पर मेला सचिव एडवोकेट श्रवन सती, कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष रवेन्द्र नेगी संरक्षक कुंवर सिंह चौधरी, कुंवर सिंह खत्री, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, वीरेंद्र पाल भंडारी राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती , भाजपा नगर अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, ललित मिश्रा ,पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत सन्तोष चौधरी , निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत पूरण नेगी ,उमेद रावत ,विछना रौथाण ,लता कोहली गिरीश सती जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सती ,ताजबर राणा,विजय सिमल्टी , हरेंद्र नेगी ,कुशम गढिया, महिधर पंत, राकेश भट्ट , द्बारिका प्रसाद थपलियाल, इन्द्रप्रकाश रडवाल ,मयंक नेगी हनुमंत कण्डारी , जगदीश नेगी ,बी बी एस असवाल नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, मंगल सिंह नेगी ,मोहन आर्ट विकेन्द्र नेगी ,के एल टम्टा , कविता सती, सुमन लता सती, हरेंद्र नेगी दिगपाल राणा , हरीश खाली खेमराज चौधरी नरेन्द्र रौथान, उमेश देवशाली सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अध्यापक अध्यापिकाएं, कलाकार और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!