Front Page

कांग्रेसी बोले-इवेंट मैनेजमेंट के सिवा कुछ नहीं मन की बात

देहरादून, 2 मई। कांग्रेस के वरिष्ठ मीडिया पैनलिस्ट राजीव महर्षि ने उत्तराखंड सरकार से सवाल किया है कि प्रधानमंत्री के मन की बात के सामूहिक श्रवण से प्रदेश को आखिर मिला क्या है?
उन्होंने कहा कि इस आयोजन को लेकर टैक्सपेयर के पैसे को जिस तरह उड़ाया गया, गांव से लेकर प्रदेश तक धुंआधार प्रचार किया गया, स्कूलों में बच्चों के अवकाश को छीना गया, सरकारी मशीनरी को झोंका गया, आखिर उसका प्रतिफल क्या रहा? उन्होंने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इस इवेंट से आखिर सरकार की उत्पादकता कितनी बढ़ी और प्रदेश की जनता का कितना भला हुआ?
श्री महर्षि ने कहा कि इस सरकार के सत्तारूढ़ होने के बाद जनता को सिर्फ जख्म मिले हैं, अंकिता हत्याकांड हो या भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी हो हर मामले में जनता और नौजवान ठगी के शिकार हुए हैं। प्रदेश की आर्थिकी के लिए आधार मानी जाने वाली चारधाम यात्रा का भी प्रदेश सरकार ठीक से संचालन नहीं कर पा रही है जबकि मन की बात जैसे तमाशे के लिए सारी मशीनरी का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है। यदि यही संसाधन चारधाम यात्रा में लगाए गए होते तो देश विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता।
श्री महर्षि ने कहा कि पौड़ी में नरभक्षी बाघ के आतंक के साए में जीने के लिए लोग अभिशप्त हैं, सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं, अस्पतालों में चिकित्सकों का अभाव है। पहाड़ के लोग हताश, निराश हैं लेकिन सरकार को इन सब बुनियादी बातों की कोई चिंता नहीं है, उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ मन की बात जैसे इवेंट रह गई है। उन्होंने सलाह दी कि अगर इवेंट का खुमार उतर गया हो तो धामी सरकार जनता की सुध ले। सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट के लिए लोगों ने सरकार को जनादेश नहीं दिया था, उसे अपना राजधर्म नहीं भूलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!