मनरेगा कर्मियों को नहीं मिला वेतन 6 माह से
पोखरी, 23 दिसंबर (राणा) । मनरेगा कर्मियों को विगत 6 माह से मानदेय नही मिलने के कारण परिवारों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। बिना वेतन काम कर रहे इन कर्मचारियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेन्द्र प्रसाद भट्ट को ज्ञापन सौंप कर मदद की गुहार लगायी है।
विकास खण्ड कार्यालय में तैनात मनरेगा कर्मियों ने राज्य सभा सांसद महेन्द्र प्रसाद भट्ट को ज्ञापन सौंपकर कहा कि ग्राम्य विकास विभाग के तहत मनरेगा में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवक, डाटा एण्ट्री आपरेटर, तकनीकी सहायक उपक्रम अधिकारी सहित तमाम मनरेगा कर्मियों को विगत जुलाई माह से अभी तक मानदेय नहीं मिला है । जिस कारण इन मनरेगा कार्मिकों के सामने आर्थिक संकट पैदि हो गया है और उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है।साथ ही दैनिक कार्यों के निर्वहन करने में भी समस्या पैदा हो रही है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि मनरेगा कर्मी वर्ष 2006 से ग्राम्य विकास विभाग में निरन्तर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं और विभागीय नियमितीकरण की शासन से बार बार मांग कर चुके हैं । शासन से बार बार आश्वासन मिलने के बाद भी उनका आज तक नियमितीकरण नहीं किया गया है ।