मानसखंड झांकी चमोली पहुंची, ब्लाकों के लिए सीडीओ ने किया रवाना
गोपेश्वर, 6 मई। गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखण्ड की मानसखण्ड झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। झांकी में जागेश्वर महादेव मंदिर समूह, ऐपण कला, वन, कार्बेट नेशनल पार्क, राज्य पक्षी मोनाल, राज्य वन पशु कस्तूरी मृग, छोलिया नृत्य आदि को सुन्दर तरीके से दर्शाया गया है। अब इस झांकी को प्रदेश के सभी ब्लॉकों में दिखाया जा रहा है। शुक्रवार को झांकी के गोपेश्वर पहुचने पर स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
शनिवार को विकास भवन से मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने मानसखण्ड झांकी को हरी झण्डी दिखा कर जिले के विभिन्न ब्लॉकों के लिए रवाना करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड की झांकी का देश में प्रथम स्थान पर आना हमारे लिए गौरव का विषय है। इससे विशेषकर युवाओं को उत्तराखंड राज्य की सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत की जानकारी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आज से नौ मई तक झांकी जनपद के सभी ब्लाकों में प्रदर्शित की जाएगी।