तूल पकड़ता जा रहा है ब्लाक प्रमुख के द्वारा कथित मारपीट का मामला
रिपोर्ट- महिपाल गुसाईं/हरेंद्र बिष्ट।
गोपेश्वर/थराली, 7 मई। विकासखंड कार्यालय देवाल में कार्यरत वरिष्ठ सहायक के साथ ब्लाक प्रमुख के द्वारा कथित मारपीट, गाली-गलौच, अभद्रता करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
प्रमुख के खिलाफ विधिक कार्यवाही की मांग को लेकर जिला विकास कार्यालय के मिनिस्ट्रीयल कर्मियों, सिंचाई खंड गोपेश्वर के साथ ही दशोली, कर्णप्रयाग, गैरसैंण,थराली के ब्लाक के अधिकारियों एवं कर्मियों ने प्रदर्शन करने के बाद काली पट्टी बांध कर शासकीय कार्यों का निपटारा किया। जबकि
देवाल कार्यालय के कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर तीसरे दिन भी कार्य किया। जबकि उत्तराखंड गाम्य विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन जनपद शाखा ने अपने पदाधिकारियों एवं सदस्यों के नाम खुला पत्र लिखकर कर इस मामले में एकजुटता की अपील की है।
दरअसल 3 मई को देवाल प्रमुख दर्शन दानू एवं ब्लाक के वरिष्ठ सहायक हरविनय गुसाईं से वाद-विवाद एवं कथित मारपीट होने के संबंध में दोनों ओर से थराली थाने में क्रास केस दर्ज हुआ हैं। मामले में लगातार कर्मचारी विधिक कार्यवाही की मांग को लेकर लामबंद होते जा रहे हैं।इस मामले में शनिवार को डीडीओ कार्यालय गोपेश्वर एवं दशोली ब्लाक कार्यालय में मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भीम सिंह बिष्ट एवं लेखा संगठन के जिला महामंत्री किशन सिंह बिष्ट ने नेतृत्व में प्रर्दशन करते हुए बाजूओं में काली पट्टी बांध कर शासकीय कार्यों का संपादन किया।इस मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बल्लभ सती, वरिष्ठ सहायक नीतू बिष्ट, संजय कुमार, अरविंद, विरेन्द्र बिष्ट, राकेश भट्ट,रेखा भट्ट,नीतू जोशी, वीरेंद्र नेगी, अरविंद सिंह, भीम सिंह बिष्ट,किशन बिष्ट विवेक रावत, आदि ने देवाल प्रकरण घोर निन्दा करते हुए प्रमुख के खिलाफ विधिक कार्यवाही की मांग की। उधर दशोली ब्लाक में भी कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर शासकीय कार्य किया।इस मौके पर शिव सिंह भंडारी,आशीष पंत, सुनीता शाह, हरीश थपलियाल,कमल किशोर,फैसल अंसारी, सुनीता रौतेला,मनोज बैष्णव, विनोद ममगाईं, सुनील नेगी आदि मौजूद थे। कर्णप्रयाग एवं गैरसैंण ब्लाक कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी प्रकरण में विरोध जताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की।इस संबंध में मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भीम सिंह बिष्ट ने मामले के 4 दिनों बाद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा अपेक्षित कार्यवाही नही होने पर रोष व्यक्त करते हुए संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को खुला पत्र लिखकर कर सभी को एक जुट होकर 10 अप्रैल के बाद उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहने की बात कही है। साथ ही अन्य कर्मचारी संगठनों से भी सहयोग की अपील की है।
———-
थराली।देवाल ब्लाक कार्यालय के प्रकरण पर ब्लाक कार्यालय थराली के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाहों में पट्टीयां बाध कर प्रदर्शन करते हुए प्रमुख देवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश जोशी,मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिला महामंत्री खुशाल सिंह,ग्राम विकास अधिकारी सुदर्शन सिंह नेगी,बीओ पीआरडी सुशील कुमार आदि मौजूद थे। उधर देवाल ब्लाक कार्यालय में तीसरे दिन भी कर्मियों ने काले फीते बाध कर शासकीय कार्यों का संपादन किया। इस मौके पर लेखा एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक यशवंत सिंह बिष्ट, वरिष्ठ सहायक हरविनय गुसाईं,विक्रम सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारी व विकास अधिकारी प्रमिला रावत, हेमा, रमेश चंदोला, विरेंद्र रावत, कविता देवी आदि मौजूद थे।