शिक्षा/साहित्य

टीएमयू और ऐवनसिटी स्कूल के बीच साइन हुआ एमओयू

मुरादाबाद,  27   फरबरी ( प्रो0 भाटिया) ।  नई शिक्षा नीति-एनईपी-2020 में इन्नोवेशन ओर रिसर्च को बढ़ावा देने की पुरजारे वकालत की गई है, जिससे छात्रों को रटना न पड़े। विद्यालयी शिक्षा को बाहर की दुनिया से जोड़ कर शिक्षा दी जानी चाहिए। कोलाबोरेशन पर भी जोर दिया गया है। एनईपी-2020 की इसी मंशा के अनुरूप तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी और ऐवनसिटी स्कूल फॉर टेक्नोलॉजी, बिजनेस एंड सोसाइटी, फ्रांस के बीच ऑनलाइन एमओयू साइन हुआ है। अब टीएमयू और ऐवनसिटी स्कूल फॉर टेक्नोलॉजी, बिजनेस एंड सोसाइटी साथ-साथ मिलकर कार्य करेंगे। टीएमयू की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, जबकि ऐवनसिटी स्कूल फॉर टेक्नोलॉजी, बिजनेस एंड सोसाइटी की ओर से ऐवनसिटी के फाउंडर एंड प्रेसिडेंट डॉ. तौहिद चितौइ ने हस्ताक्षर किए। एमओयू में डीन एकडेमिक प्रो. मंजुला जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस मौके पर असिस्टेंट डायरेक्टर एकेडमिक्स श्रीमती नेहा आनन्द और इंटरनेशनल रिलेशन्स डायरेक्टर लॉरेंट चेबसियर, सीनियर मैनेजर एएसआईए श्री अमोद भट्ट मौजूद रहे। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने उम्मीद जताई, यह एमओयू टीएमयू के छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने बताया, एमओयू में सात बिन्दुओं- ज्वाइंट रिसर्च प्रोजेक्ट, एक्सचेंज ऑफ एकेडमिक इनफॉर्मेशन मैटेरियल एंड फेसेलिटीज, स्टुडेंट्स एक्सचेंज, फैकल्टी एक्सचेंज, ऑर्गेनाइजिंग पार्टीशिपेशन इन ज्वाइट सिम्पोजियम, डवल्पिंग आर्टिकुलेटर फॉर ट्यूनिंग ज्वाइंट प्रोग्राम्स और प्रमोटिंग सच अदर एक्टीविटीज आदि को लेकर सहमति बनी है। अब टीएयमू और ऐवनसिटी स्कूल फॉर टेक्नोलॉजी, बिजनेस एंड सोसाइटी साझा रिसर्च प्रोजेक्ट करेंगे। अपने एकेडमिक और मैटेरियल फेसेलिटीज के बारे में एक-दूसरे को बताएंगे। फैकल्टी और स्टुडेंट्स का एक्सचेंज कर सकेंगे। मसलन टीएमयू के टीचर्स और स्टुडेंट्स ऐवनसिटी स्कूल में जा सकेंगे और ऐवनसिटी स्कूल के फैकल्टी और स्टुडेंट्स टीएमयू में आएंगे। इससे साथ-साथ शिक्षा से जुडे विभिन्न मुद्दों पर आपस में एक दूसरे का सहयोग करेंगे। उल्लेखनीय है, ऐवनसिटी यूनिवर्सिटी एआई/एमएल और डाटा मैनेजमेंट के अध्ययन के लिए समर्पित है। एआई/एमएल और डाटा मैनेजमेंट में यूजी, पीजी और डॉक्टरेट की डिग्री ऐवनसिटी की ओर से कराई जाती है। यूनिवर्सिटी फ्रांस सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड शिक्षा मंत्रालय से पूर्णतः वित्तपोषित और मान्यता प्राप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!