गौचर में बहु भाषीय प्रार्थना स्थलीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू
गौचर, 7 नवंबर (गुसाईं)।;जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान गौचर में बहु भाषीय प्रार्थना स्थलीय गतिविधि प्रशिक्षण का पांच दिवसीय कार्यशाला का प्रारम्भ हो गया है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में बहुभाषी प्रार्थना स्थलीय गतिविधि प्रशिक्षण का पांच दिवसीय कार्यशाला जिला शिक्षा प्रशिक्षण द्वारा जिले के राजकीय आर्दश विद्यालय एवं पीएएम श्री विद्यालयों के अध्यापकों, प्रार्थना स्थलीय गतिविधियों को प्रभावशाली बनाने के लिए बहुभाषीय प्रतिज्ञा समूह गान और संविधान की प्रस्तावना, शैक्षिक गतिविधि व म यू डाईस फी एम एम एस की कार्यशाला का शुभारंभ प्रभावी प्रचार्या लखपत सिंह बर्त्वाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र बर्त्वाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के औचित्य एवं उदयेशों के महत्व पर चर्चा की गई। कार्यशाला के सन्दर्भ दाता मनोज हटवाल, हिमांशु पंत तथा नन्दकिशोर मिश्रा व संस्थान के प्रवक्ता बचन लाल जीतेला आदि ने विचार व्यक्त किए।