क्षेत्रीय समाचार

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर तलवाड़ी कॉलेज में हुए विभिन्न कार्यक्रम

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 8 मार्च। महाविद्यालय तलवाड़ी में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में दयाकृष्ण, पोस्टर में प्रियंका, प्रश्नोत्तर में गौरा देवी टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया।

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि थराली की न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी क्रिस्टिका गुंज्याल सिरकत करते हुए कहा कि भले ही महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। लेकिन अभी भी महिलाओं के साथ भेदभाव और दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आती है ,जो एक स्वस्थ समाज के लिए चिंता जनक है । उन्होंने घरेलू हिंसा, संस्थानों में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़नों के लिए बने कानून के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि आपके आसपास ऐसी घटनाएं होती हैं, तो उसका विरोध करें और अपनी शिकायत महिला हेल्पलाइन के माध्यम से दर्ज करें। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या पर मार्मिक नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में दयाकृष्ण ने प्रथम, अनिल पुरोहित ने द्वितीय व उर्मिला नेगी तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियंका ने पहले,पंकज ने दूसरा एवं नीलम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।इसी तरह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम गौरा देवी ने प्रथम, टीम शकुंतला रनर अप रही।इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ.योगेंद्र चंद्र सिंह ने कहा कि महाविद्यालय तलवाड़ी में बालिका शिक्षा व सबलीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित जोशी, डॉ. पुष्पा रानी, मोहित उप्रेती,डॉ. प्रतिभा आर्य, डॉ. शंकर राम, डॉ. कुलदीप जोशी, डॉ. निशा ढोडियाल, डॉ. सुनीता भंडारी, डॉ. सुनील कुमार डॉ.संतोष पंत, रजनीश कुमार,मनोज कुमार, गुड्डू सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!