Front Pageक्षेत्रीय समाचार

रंगारंग कार्यक्रम के साथ नंदानगर में “एक साल नई मिसाल” के तहत लगा बहुद्देशीय शिविर

–रिपोर्ट-महिपाल गुसाईं/हरेंद्र बिष्ट —
नंदानगर/थराली, 30 मार्च। विकासखंड नंदानगर में “एक साल नई मिसाल” के तहत आयोजित चिकित्सा एवं बहुद्देशीय शिविर का उद्घाटन करते हुए थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि तेज गति से विकास की राह पकड़ने के लिए आम जनता से आगे आने की अपील की।

नंदानगर में आयोजित शिविर का बतौर मुख्य अतिथि थराली विधायक श्री टम्टा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चमोली के उपजिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी,ब्लाक प्रमुख भारती फर्स्वाण ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट,प्रधानमंत्री आवस योजना,प्रधानमंत्री अटल आवास योजना,वृद्धा पेंशन,महिला स्वयं सहायता समूहों को शून्य ब्याज दर पर ऋण आदि योजनाओं के चैक वितरण किया इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों,छात्र, छात्राओं एवं पूर्व सैनिकों को उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया।

इस मौके पर विधायक श्री टम्टा ने राज्य सरकार के द्वारा पिछले एक साल के दौरान किए गए विकास कार्यों, रोजगार के अवसर पैदा करने सहित अन्य उपलब्धियों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी भी मौजूद लोगों को दी। उन्होंने विकास कार्यों को गति देने के लिए आम जनता से सहयोग करने की अपील की।

इस अवसर पर तहसीलदार धीरज सिंह राणा,नायब तहसीलदार राकेश चन्द्र देवली, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत,पूर्व अध्यक्ष खिलाप सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व कर्नल हरेंद्र सिंह रावत,प्रदेश किसान मोर्चा मंत्री सुरेंद्र नेगी, त्रिभुवन फर्स्वाण,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बलवीर सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष मुन्नी देवी,व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष लखपत सिंह, राकेश मेंदोली,विधायक प्रतिनिधि देव सिंह नेगी,सोवन सिंह,हरीश रावत,सती देवी,दीपक रतूड़ी,सुमेर सिंह,महेंद्र नेगी,गब्बर सिंह,चन्द्रकला सती, प्रधान कनोल सरस्वती देवी सहित कई अन्य लोगों ने शिविर में शिरकत की। इस मौके पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगें स्टाल में खाशी भीड़ लगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!