आइटीबीपी की 8 वीं वाहिनी की त्रैमासिक बैठक में सेवनिवृत अधिकारी/कर्मचारियों की समस्याएं सुनी गयीं
—गौचर से दिगपाल गुसाईं —
भारत तिब्बत सीमा पुलिस वल की यहां कार्यरत 8 वीं वाहिनी में आयोजित पूर्व सैनिकों के साथ हुई पहली त्रैमासिक बैठक में उनकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करने के उपरांत हाई कमान को भेजने का निर्णय लिया गया।
वाहनी के सैनानी हफीजुल्हा सिद्धकी के निर्देशन में हुई बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक जिला कल्याण अधिकारी सुयोज्य कुमार धल ने की। बैठक में सेवानिवृत्त अधिकारियों कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से वाहनी के अधिकारियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कमान अधिकारी ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों व कर्मचारियों की वजह से आज वल देश सीमाओं पर विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी अपने कर्तव्यों का पालन कर नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। पूर्व में उनके द्वारा दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि आशा करता हूं कि भारत सरकार का कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड आपकी समस्याओं पर गंभीरता से गौर करेगा। उन्होंने कहा कि त्रैमासिक बैठक आपकी समस्याओं को गृहमंत्रालय तक पहुंचाने का एक बेहतरीन माध्यम भी है।
बैठक में क्षेत्र से बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी अपनी समस्याओं से वाहनी के अधिकारियों को अवगत कराया।इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय समस्याओं को जिला कल्याण अधिकारी के स्तर से हल किया जाएगा। अन्य समस्याओं को राज्य कल्याण अधिकारी के संज्ञानार्थ भेजा जाएगा। इस अवसर पर उप सैनानी ललित चन्द्र पाण्डेय, कैलाश चन्द्र, अभियंता सुनील कुमार मौजूद थे।