एक साल नई मिसाल” कार्यक्रम के तहत थराली मे लगा चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 25 मार्च। सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर “एक साल नई मिसाल” के थराली रामलीला मैदान में चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर का थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
उपजिलाधिकारी थराली रविंद्र जुवांठा की अध्यक्षता में आयोजित चिकित्सालय एवं बहुद्देशीय शिविर का उद्घाटन करते हुए थराली के विधायक ने कहा कि सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य, पेयजल, सहित तमाम विकास के कार्यों के साथ ही सरकारी विभागों में रोजगार के अलावा स्वरोजगार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बढ़ावा दिया जा रहा हैं,वह अपने आप में ऐतिहासिक हैं।
इस अवसर पर विधायक श्री टम्टा ने कहा कि उनके द्वारा गत एक वर्ष के दौरान उनकी वरियता में सुमार सड़क,स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें अपेक्षित सफलता मिली है।इस मौके पर उन्होंने कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि राज्य सैक्टर के तहत इस वर्ष 6 नई सड़कों,11पुलो के डेढ़ लाइन किए जाने, थराली-वांण,ग्वालदम-नंदकेसरी सहित 4 सड़को का आगणन केंद्रीय सड़क निधि में प्रस्ताव भेजें गए। शिक्षा के क्षेत्र में पिछले वर्ष जिले को मिले 46 में से 34 प्रवक्ता,प्राइमरी में हुई 16 अध्यापकों में से 12 थराली विधानसभा को मिलें हैं। बताया कि स्वास्थ्य के तहत पिछले दिनों थराली एवं नंदानगर चिकित्सालयों में अल्ट्रासाउंड मशीन की स्थापना की स्वीकृति मिल गई है। जबकि सीएचसी थराली को अपग्रेड कर उपजिला चिकित्सालय बनाएं जाने की स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की है। इसके अलावा जनसहयोग के बलबूते विकास के अन्य क्षेत्रों में भी उन्हें सफलताएं मिल रही हैं।इस अवसर पर तहसील प्रदीप नेगी,खंड विकास अधिकारी गिरीश पांडे सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जबकि एसीएमओ डॉ उमा रावत, सीएचसी प्रभारी डॉ गौरव, डॉ पूनम, डॉ दिग्विजय बड़ियारी आदि ने 75 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कविता नेगी, जेष्ठ प्रमुख महावीर शाह, कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, महामंत्री अनिल देवराड़ी, थराली नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, जिपंस देवी जोशी, पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र नेगी, रणजीत सिंह नेगी, पूर्व महामंत्री गिरीश चमोला ने शिविर संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।इस शिविर में राजस्व विभाग,जल संस्थान,समग्र शिक्षा,समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, कृषि,उद्यान, पशुपालन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र,नगर पंचायत थराली आदि विभागों के साथ ही स्वयंम सेवी संस्थाओं के स्टाल खासे आकृष्ट के केंद्र रहे। संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश देवराड़ी ने किया।इस अवसर पर ब्लाक के तमाम स्कूल, कालेजों के छात्र, छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।