राजनीति

नगर पालिका चुनाव अभी दूर मगर संभावित दावेदारों ने पोस्टरों व बैनरों से दावेदारी अभी ठोक दी

–गौचर से दिग्पाल गुसांईं —
स्थानीय चुनावों के लिए भले ही अभी लंबा समय बाकी हो लेकिन गौचर नगरपालिका के अध्यक्ष पद के संभावित दावेदारों ने नव वर्ष की शुभकामनाओं के पोस्टरों व बैनरों से शहर को पाटकर अपनी दावेदारी जता दी है।

नगरपालिका के रूप उच्चीकृत हुई जनपद चमोली की गौचर नगरपालिका का इस बार दूसरा चुनाव होना है। वर्ष 1974 में नगर पंचायत के रूप गठित गौचर स्थानीय निकाय को वर्ष 2015/16 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नगरपालिका के रूप घोषणा की थी।तब दो सालों तक मुकेश नेगी पालिकाध्यक्ष के रूप में काबिज रहे।2017 में हुए चुनावों में भाजपा की अंजू विजयी हुई थी। इस बार रोस्टर के हिसाब से अध्यक्ष पद की सीट सामान्य होने की उम्मीद की जा रही है। इसी लिए कांग्रेस व भाजपा के पुरुष दावेदारों ने शहर के कोने कोने में बैनर पोस्टर चस्पा कर अपनी दावेदारी जतानी शुरू कर दी है।

कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष इंदू पंवार जो पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अंजू से मात्र 16 वोटों से पराजित हुई थी ने भी पुनः दावेदारी जता दी है। कांग्रेस के ही पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संदीप नेगी, सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य जगदीश कनवासी के अलावा मदनलाल टम्टा ने भी अध्यक्ष पद के लिए बैनर पोस्टरों के माध्यम से दावेदारी जता दी है।

भाजपा से मंडल अध्यक्ष जयकृत बिष्ट व गौचर पालिका के वरिष्ठ सभासद वर्तमान डी पी सी सदस्य अनिल नेगी ने दावेदारी जताई है। जिस प्रकार से कांग्रेस में अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त सामने आई है इससे आने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस में घमासान होने के प्रबल आसार भी नजर आने लगी है।कई संभावित दावेदार तो अभी से कहने लगे हैं कि उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमाएंगे।

यही कारण है कि कांग्रेस के संभावित दावेदार जनता की समस्याओं के लिए चलाए जा रहे आंदोलनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। सभासद के दावेदार भी गाहे बगाहे सामने आने लगे हैं। दोनों ही पार्टियां किस प्रत्याशी पर दांव लगाती हैं और क्षेत्र की जनता किसके सिर पर ताज सजाती है यह तो समय ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!