Front Page

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ पिलखड़ा ल्वाणी में नंदा उत्सव शुरू

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली/देवाल, 7 सितम्बर। कुमाऊंनी, गढ़वाली भजनों , झोड़ा,चांचरियों, नंदा गीतों के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच देवाल विकासखंड के पिलखड़ा ल्वाणी में श्री नंदा उत्सव राजराजेश्वरी संस्कृति संरक्षण मेले का थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा एवं राज्य मंत्री उपाध्यक्ष जलागम परिषद रमेश गड़िया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं रीबन काट कर किया।

शुक्रवार की देर रात विधायक भूपाल राम टम्टा एवं राज्यमंत्री रमेश गड़िया ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर थराली विधायक ने कहा कि जिस तरह से पिलखड़ा मेले में धार्मिक लोक गीत प्रस्तुत किए गए उससे निश्चित ही लोक संस्कृति को बल मिलेगा और नई,नई प्रतिभाओं को मौका मिलेगा।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि 2026 में राजजात प्रस्तावित है जिसके लिए जल्द ही एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित होगी इसके पड़ावों के संबंध में अपने सुझाव देने की अपील की।

इस मौके पर विधायक ने ल्वाणी में हो रहे भूस्खलन को रोकने, क्षेत्र में यातायात से वंचित पड़ें क्षेत्रों को यातायात सुविधा मुहैया कराने, जीआईसी ल्वाणी में मुख्य भवन बनाने की कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए, जीआईसी ल्वाणी में फर्नीचर एवं मेले के सफल संचालन के लिए 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस मौके पर राज्यमंत्री रमेश गड़िया ने कहा कि हमारे लोक संस्कृति में वो ताकत हैं कि लगातार पाश्चात्य संस्कृति के हमलों के बावजूद हमारी सांस्कृतिक देवी, देवताओं की कृपा से और अधिक मजबूत हो कर लगातार निखर रही हैं।

उन्होंने लोकजात यात्रा के दौरान पिछले 18 वर्षों से पिलखड़ा मेले की सराहना करते हुए इसके सफल संचालन के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष महावीर बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत करते हुए 18 वर्षों से आयोजित हो रहे मेले के उतार चढ़ाव के संबंध में जानकारी दी।

इस अवसर पर थराली के जिपंस देवी जोशी, पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट, डीएवी कॉलेज देहरादून के पूर्व अध्यक्ष दयाल बिष्ट,देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज बसेड़ा, अनिल देवराड़ी, वरिष्ठ नेता राकेश भारद्वाज,लखन रावत,देवा नेगी, नरेंद्र बिष्ट, शीतल गड़िया,रूप सिंह कुंवर,आलम बिष्ट, गिरीश चमोला, भुपेंद्र बिष्ट, रमेश गड़िया, नंदी कुनियाल,छात्र संघ अध्यक्ष भरत गड़िया,प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, मोनू सती,भरत बिष्ट,किशोर घुनियाल, सुरेंद्र रावत, प्रधान भवानी दत्त जोशी, हरीश गड़िया आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे।

संचालन डॉ.कृपाल भंडारी ने किया।इस मौके पर महिला मंगल ल्वाणी,राइका ल्वाणी के छात्र-छात्राओं, मां नैना देवी सांस्कृतिक कला मंच खटीमा,पम्पी नवल, विवेक नौटियाल आदि ने आकृषक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिन्होंने खूब तालियां बटोरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!