नरेन्द्रनगर महाविद्यालय की छात्रा किरन साहनी ने 1500मी दौड़ में प्रथम, 800मी में द्वितीय एवं 4×400 रिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया

Spread the love

खेल में युवाओं का चमकदार भविष्य – प्रोo उभानन

 नरेन्द्रनगर, 10 शिवाली (उ हि) ।  यहां स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत बीoएस-सी प्रथम वर्ष की छात्रा किरन साहनी ने देहरादून में आयोजित खेल महाकुम्भ 2022 की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं की 1500मी दौड़ में प्रथम स्थान 800मी में द्वितीय एवं 4×400 रिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने में कामयाब रही। वही श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 की 800 मीटर रेस में तृतीय स्थान हासिल कर महाविद्यालय और नरेन्द्र नगर के युवाओं के लिए मिसाल पेश की।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo राजेश कुमार उभान ने विजेता प्रतिभागी के साथ सभी क्रीडा प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी और कहा खेल में युवाओं को अपना करियर सवारने की असीम सम्भावनाये मौजूद हैं I साथ ही कहा कि हमारे यहा खेल महज मनोरंजन का साधन नहीं रहा है बल्कि बेहतरीन करियर निर्माण का एक शानदार विकल्प भी है । समाज में खेल में करियर बनाने के प्रति थोड़ी बहुत आशंका जरुर है जिसका मुख्य कारण यह है कि हमारे यहाँ शुरू से ही ऐसी मान्यता रही है कि पढाई में ही करियर बनाया जा सकता है I क्रीड़ा प्रभारी डॉo संजय कुमार ने बताया कि श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 03 दिसम्बर से शुरू होकर आगामी 03 जनवरी के मध्य किया जा रहा है, जिसमे गढ़वाल के सभी महाविद्यालयों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं ।

इसी क्रम में दिनांक 06 एवं 07 और दिसम्बर को एथलेटिक्स प्रतियोगिताओ का आयोजन कोर कॉलेज रूडकी द्वारा किया गया वही खेल महाकुम्भ 2022 की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओ का आयोजन का आयोजन देहरादून में किया गया जिसमें महाविद्यालय के तीन एथलेटिस छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया I इस उपलक्ष्य में विजेता छात्रा को महाविद्यालय प्राचार्य एवं क्रीड़ा प्रभारी द्वारा नकद इनाम प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने विजेता छात्रा के साथ सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और भविष्य में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!