Front Pageस्वास्थ्य

अच्छे दिन : अस्पताल से तीन साल से महिला डॉक्टर नदारद

-पोखरी से राजेशवरी राणा –

आयुर्वेदिक अस्पताल चांदनी खाल में तैनात महिला डाक्टर विगत तीन वर्षों से  नदारद होने के करण फार्मेसिस्ट के भरोसे चल रहा है। फार्मासिस्ट के अवकाश में  रहने के दौरान सफाई कर्मी डॉक्टर की जिम्मेदारी निभाता है या फिर अस्पताल पर ताला पड़ जाता है।

क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों  ने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में नियमित डॉक्टर की तैनाती की मांग करते हुए कहा है कि क्षेत्रीय जनता को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से 1970 के दशक में विकास खण्ड के चांदनी खाल में सरकार द्बारा आयुर्वेदिक अस्पताल खोला गया था । इस आयुर्वेदिक अस्पताल में चन्द्रशिला पट्टी के रडुवा, काण्डई,जौरासी, डुंगर, किमोठा, सलना, बगथल, तोणजी, भिकोना, खाल बजेठा, मसोली, गुणम, नैल, नौली, पार्टी जखमाला सहित दर्जनो ग्राम सभाओं के ग्रामीणों स्वास्थ लाभ के लिए पहुंचते हैं ।

शुरु शुरु में यहां पर नियमित रुप से डाक्टर की तैनाती रहने से क्षेत्र की जनता को इस अस्पताल से बराबर स्वास्थ लाभ मिलता रहता था । लेकिन वर्तमान में यहां पर तैनात महिला डाक्टर विगत तीन वर्षों से नदारद है और अस्पताल फार्मेसिस्ट के भरोसे चल रहा है ।जिस कारण क्षेत्रीय जनता को इस आयुर्वेदिक अस्पताल का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोगों को  अपने इलाज के लिए पोखरी, कर्णप्रयाग और गोपेश्वर जाना पड़ रहा है । जिससे उनका समय और पैसा दोनों वर्वाद हो रहा है ।जबकि गरीब जनता स्वास्थ लाभ से बचित रह जाती है ।लिहाजा अविलम्ब क्षेत्रीय जनता के हितों में आयुर्वेदिक अस्पताल चांदनी खाल में डाक्टर की तैनाती की जाय जिससे क्षेत्रीय जनता को इस अस्पताल से बराबर स्वास्थ लाभ मिल सके वरना वे क्षेत्रीय जनता के साथ विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ।

ज्ञापन देने वालों मे  क्षेत्र पंचायत सदस्य भरत नेगी,काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा,किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी ,रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता दिगपाल नेगी और जगदीश नेगी आदि शामिल हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!