क्षेत्रीय समाचार

पिंडरघाटी के एक बड़े हिस्से की लाइफलाइन कटने से जनजीवन अस्तव्यस्त

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 27 मई। पिंडरघाटी के एक बड़े हिस्से की लाइफलाइन थराली-देवाल-वांण स्टेट हाइवे के किमी 1 में पिंडर नदी के ऊपर बने मोटरपुल के मध्यभाग का वेयरिंग कोड धंस जाने के बाद मोटरपुल को सभी चौपहिया वाहनों के लिए बंद कर दिए जाने के बाद प्रभावित क्षेत्र में खद्यान्नो सहित अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कीमतें बढ़ाने की संभावना के साथ ही जिला मुख्यालय गोपेश्वर, राजधानी देहरादून सहित गढ़वाल के अन्य हिस्सों में आवागमन का किराया भाड़ा बढ़ गया है। लोनिवि थराली इस पुल पर छोटे वाहनों के संचालन के प्रयासों में जुट गया है। बड़े वाहनों के लिए पुल कब तक खुलेगा कोई भी कुछ बताने की स्थिति में नही है।


दरअसल गुरुवार को पुल के स्लैब उखड़ दिखने एवं इसमें दरारें आ जाने के लोनिवि के आग्रह पर पुलिस प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण पुल को चौपहिया वाहनों के लिए बंद कर पुल के दोनों ओर लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से चैनल वैल्ड कर दियें हैं। ताकि वाहन इस पुल से ना गुजर सकें। गढ़वाल क्षेत्र को पूरे देवाल विकासखंड के साथ ही थराली नगर क्षेत्र के एक बड़े हिस्से के साथ ही दो दर्जन से अधिक गांवों को लोगों को उल्टे बड़े वाहनों को नंदकेसरी से ग्वालदम अथवा छोटे वाहनों को नंदकेशरी से तलवाड़ी होते हुए नासिर बाजार,अपर बाजार थराली होते हुए आगे बढ़ना पड़ रहा हैं। जिससे वाहनों को 40 से 50 किमी अतरिक्त आना-जाना पड़ रहा हैं। जिससे खाद्यान्नों सहित अन्य जरूरी वस्तुओं के दामों में इजाफा तो होने ही लगा हैं।साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के लोगों का यात्रा किराया 50 से 200 रूपए तक बढ़ गया हैं। इसके अलावा डेढ़ से दो घंटे का अतरिक्त समय लग रहा हैं।
——–
लोनिवि ने पुल को छोटे वाहनों के लिए खोलने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। लोनिवि के सहायक अभियंता बीएस बसेड़ा एवं अवर अभियंता रजनी रावत ने बताया कि क्षतिग्रस्त डेक के भाग पर लोहे की चक्कर प्लेट डाल कर छोटे वाहनों के संचालन के लिए खोलने के प्रयासों के तहत पांडुकेशर जोशीमठ से प्लेटे मंगाई गई हैं।जिसे डाल कर पुल को छोटे वाहनों के संचालन के लिए खोला जा सकता है।पुल के डेक की मरम्मत का स्टीमेट बनाया जा रहा हैं। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे माना जाने लगा हैं कि बड़े वाहनों के लिए पुल के जल्द खुलने की संभावना कम ही दिख रही हैं।ऐसी स्थिति में पिंडर घाटी के एक बड़े हिस्से के लोगों को लंबे समय तक खाशी दिक्कतें उठानी पड़ेगी।
—–
देवाल क्षेत्र के लिए संचालित होने वाली रोड़वेज की बस सेवाएं देहरादून देवाल, दिल्ली देवाल एवं प्राईवेट एजेंसी की ऋषिकेश लोहाजंग बस सेवाओं तक गंतव्य तक नही पहुंचने पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
——-
थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि पुल स्लैब का आगणन तैयार होने के उसे यथाशीघ्र शासन से स्वीकृति दिलाई जाएगी। ताकि मरम्मत का कार्य जल्द शुरू हो सकें प्रभावितों को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!