राज्य स्थापना दिवस पर पोखरी डिग्री कॉलेज में एनएसएस का कैंप लगा
गजा (टिहरी), 10 नवंबर। राजकीय महाविद्यालय पोखरी टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ.शशी बाला वर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय की एन.एस.एस.इकाई के द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन किया गयाl
शिविर के प्रथम सत्र में एन.एस.एस . स्वयंसेवियो द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण व आसपास की साफ सफाई की गई तथा एकत्रित कूड़ा करकट का निस्तारण किया गया। शिविर के द्वितीय सत्र में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर राज्य आंदोलन में शहीद वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।एन.एस.एस. के लक्ष्य गीत गया गया ।
कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सरिता देवी ने स्वयंसेवियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए राज्य आंदोलन के इतिहास से स्वयंसेवियों को अवगत कराया । स्वयंसेवी जैस्मिन ने भी अपने विचार रखें। अंग्रेजी की प्राध्यापिका डॉक्टर वंदना सेमवाल ने इस अवसर पर स्वयंसेवकों को राज्य के 24 साल के विकास यात्रा से अवगत कराया ।
अंत में कॉलेज प्राचार्य द्वारा स्वयंसेवक राष्ट्र के प्रति ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वाह करने और अपने शिक्षा के प्रति सचेत व सजग रहने की प्रेरणा दे । अंत में राष्ट्रगान के साथ नियमित शिविर का समापन किया गया व स्वयंसेवियों को जलपान वितरित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. मुकेश सेमवाल, डॉ.गणेश भागवत, डॉ. सुनीता पवार और हिंदी के नए प्राध्यापक डॉ.डी.पी. सिंह, श्रीमती रेखा, श्रीमती रचना, श्री अंकित, श्री मुकेश प्रसाद,श्रीमती अमिता,श्रीमती सुनीता, श्री दीवान सिंह ,श्री नरेश, श्री राजेंद्र , श्रीमूर्ति लाल उपस्थित रहेl