क्षेत्रीय समाचार

तहसील दिवस पर आयीं मात्र दो शिकायतें , दोनों का तत्काल निवारण

–पोखरी से राजेश्वरी राणा —

उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में  मंगलवार को पोखरी में आयोजित तहसील दिवस में मात्र दो शिकायतें दर्ज की गयी दोनों का मौके पर ही निस्तारण किया गया ।

आज तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में मात्र दो शिकायतें दर्ज की गयी । गुनियाला निवासी नीरज कण्डारी ने शिकायत दर्ज की कि पोखरी मोहन खाल मोटर मार्ग पर गुनियाला में लोक निर्माण विभाग  के ठेकेदार द्वारा कार्य करवाया गया लेकिन निर्माण कार्य की सारी मिट्टी उनके मकान के आगे ही फेंकी गयी जिससे  पूरी सड़क की नाली जाम हो गयी और वर्षांत का पानी घरों में घुस रहा है ।

दूसरी शिकायत  जखमाला  निवासी बीरेंद्र सिंह वर्तवाल ने  दर्ज की कि  उनके यहां पर पानी की समस्या है । वह  एक किमी दूर गदेरे से  पीठ पर लादकर पीने का पानी ढो  रहे हैं ।जल निगम द्वारा पेयजल लाईन बिछाई जा रही है । लेकिन बहुत धीमी गति से बिछाई जा रही है । दोनों  ही शिकायतो  का मौक़े पर ही निस्तारण  कर दिया गया ।

उपजिलाधिकारीएम सन्तोष कुमार पांडे ने  अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों को गंभीरतापूर्वक ले और उनका त्वरित  निस्तारण करें। इस मामले में कोई भी कोताही वर्दाश‌‌‌ नहीं की जायेगी ।साथ ही उपजिलाधिकारी ने पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग की खस्ताहाल को सुधारने हेतू पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा ।

इस अवसर पर नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे , विद्युत् विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी, जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा , सिंचाई विभाग के अवर अभियंता रवेन्द्र नेगी ,अवर अभियंता प्रकाश नेगी ,लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता कुलदीप रावत ,पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता नीलेश कुमार ,विनय थपलियाल ,सहायक खणड विकास अधिकारी कमलराम  उधान अधिकारी,मनोज पुण्डरी , बाल विकास अधिकारी तुलसी देवी सहित तमाम विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!