क्षेत्रीय समाचार

निवर्तमान प्रधानों ने पंचायतों के प्रशासकों की जिम्मेदारी  मांगी 

 

 

पोखरी, 2 दिसंबर ( राणा)। निवर्तमान प्रधानो  ने  मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर नए चुनावों तक प्रशासकों की जिम्मेदारी मांगी है।  ऐसा न होने पर उन्होंने 5 दिसंबर को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है।

 

गत 29  नवंबर को सरकार द्बारा निवर्तमान जिला पंचायत  अध्यक्षों को पशासको की जिम्मेदारी सौंपने के जारी शासनादेश से आक्रोषित विकास खण्ड के निवर्तमान प्रधानों  ने संगठन के  ब्लाक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा के नेतृत्व  में विकास खण्ड में एकत्रित होकर खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है  कि जिस प्रकार से प्रदेश सरकार ने हरिद्बार जिले  को छोड़कर प्रदेश के शेष  12 जिलों के  निवर्तमान  जिला पंचायत अध्यक्षों को नये वोर्ड के गठन तक अगले 6 माह तक प्रशासकों की जिम्मेदारी सौंपी है ।उसी तरह प्र्रदेश के  सभी  निवर्तमान ब्लाक प्रमुखों और प्रधानो को भी नये पंचायतों के गठन तक प्रशासकों की जिम्मेदारी सौंपी जाय ।

 

निवर्तमान प्रधानों का आरोप है कि सरकार ने   ब्लाक प्रमुखों और  प्रधानों के साथ सौतेला व्यवहार किया है। उन्होंने मांग की है कि  जल्द सरकार निवर्तमान ब्लाक प्रमुखों और  ग्राम प्रधानों के हित में उचित निर्णय ले वरना वे आगामी  5 दिसम्बर को प्रदेश कार्यकारिणी के आहवान पर   प्रधान देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का  का घेराव करने को बाध्य होंगे ।

इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा , ललित मिश्रा,  दर्शन सिंह, रविंद्र सिंह, प्रदीप बर्त्वाल, सतेन्द्र सिंह, सुलोचना देवी, रश्मि देवी,उमा देवी, धीरेंद्र राणा सहित तमाम ग्राम पंचायतों के  निवर्तमान प्रधान  ग्राम प्रधान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!