Front Page

टीएमयू डेंटल में अग्रिम मिस्टर तो पलक बनीं मिस फ्रेशर बीडीएस

 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से बीडीएस की फ्रेशर्स पार्टी- एनकान्टो

 

ख़ास बातें :

  • युवराज सिंह मिस्टर और अनामिका को मिस कॉन्फिडेंस का खिताब
  • अमृतपाल मिस्टर और आयुशी को मिला मिस स्माइल का टाइटल
  • कार्तिक मिस्टर टेलेंट तो ख्याति भटनागर को चुना गया मिस टेलेंट
  • निर्णायक मंडल के सदस्यों ने फ्रेशर्स स्टुडेंट्स से किए सवाल-जवाब
  • सांस्कृतिक प्रोग्राम्स में छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी-अपनी प्रतिभा

 

 

मुरादाबाद, 3 मार्च । तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से ऑडी में आयोजित बीडीएस की फ्रेशर्स पार्टी- एनकान्टो में अग्रिम जैन को मिस्टर फ्रेशर और पलक जैन को मिस फ्रेशर बीडीएस चुना गया। स्टुडेंट्स युवराज सिंह को मिस्टर कॉन्फिडेंस और अनामिका वार्ष्णेय को मिस कॉन्फिडेंस के खिताब से नवाजा गया। छात्र अमृतपाल सिंह को मिस्टर स्माइल और आयुशी सागर को मिस स्माइल का टाइटल दिया गया। स्टुडेंट्स कार्तिक चंद को मिस्टर टेलेंट और ख्याति भटनागर को मिस टेलेंट का खिताब मिला। इससे पहले डेंटल कॉलेज की डायरेक्टर गवर्नेंस डॉ. नीलिमा जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, डेंटल के प्रिंसिपल डॉ.मनीष गोयल, वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन, डॉ. शलभ कुमार आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके फ्रेशर पार्टी का शुभारम्भ किया। सभी अतिथियों का बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी हुईं। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ. सिवान सतीश, डॉ. नंदकिशोर, डॉ. गीतान्शु डावर आदि शामिल रहे। फ्रेशर्स पार्टी- एनकान्टो में सभी नवागंतुक स्टुडेंट्स ने बारी-बारी से अपना परिचय दिया। निर्णायक मंडल ने फ्रेशर्स स्टुडेंट्स से सवाल-जवाब भी किए, जिसके आधार पर उन्हें टाइल्स से नवाजा गया।

 

डेंटल के प्रिंसिपल डॉ. मनीष गोयल ने कहा, शिक्षा का असली अर्थ दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार और व्यक्तित्व का निमार्ण है। केवल किताबी ज्ञान ही शिक्षा नहीं है। उन्होंने जूनियर और सीनियर के रिश्ते के महत्व को भी समझाया। फ्रेशर पार्टी में बीडीएस सेकेंड ईयर के स्टुडेंट्स अपूर्वा और अंजलि ने सरस्वती वंदना, जबकि विधि, वागीशा, खुशी और अनुष्का ने गणेश वंदना की भक्तिमय प्रस्तुति दी। छात्राओं- मुस्कान और नूपुर ने अपनी शायरी से सभी का दिल जीत लिया। स्टुडेंट्स श्रेया, सान्या, नूपुर, सिदरा, वर्दा, खुशी, प्राजक्ता और निष्ठा ने देशी गर्ल्स…., इट इज द टाइम टू डिस्को….गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। बीडीएस प्रथम वर्ष की छात्रा उमाश्री ने भरतनाट्यम नृत्य पेश करके खूब वाह वाही लूटी। छात्र सुमित सिंह ने पहली नजर में… गीत गाकर अपनी आवाज का जादू बिखेरा। बीडीएस सेकेंड ईयर की स्टुडेंट्स- अंजलि, अपूर्वा, खुश और ध्रुव ने गुलाबी आंखें…, चला जाता हूं…, आजकल तेरे-मेरे प्यार के चर्चे… आदि गीत गाकर सभी को झूमने पर मजबूर किया। बीडीएस प्रथम वर्ष की छात्रा ख्याति भटनागर ने सुंदर कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी।

 

बीडीएस सेकेंड ईयर की स्टुडेंट्स वंदना, वागीशा, दिव्या, मुस्कान, समीर, कुनाल, अंश और अनिकेत ने परफैक्ट… गाने पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्रा रौनक जैन ने नैनो वाले… और राझणा… गाने पर नृत्य पेश किया। छात्रा दिव्या जैन ने सीनियर और जूनियर के रिश्ते को एक कविता के जरिए प्रस्तुत किया। बीडीएस सेकेंड ईयर के स्टुडेंट्स अंश, कुनाल, शिवम, उत्कर्ष, अभिनव, खुश, अंकित, राहुल, फैज, अनुष्का, श्रेया, सान्या, अपूर्वा, प्राजक्ता, समीर, सिमरन आदि ने एक नाटक के जरिए कॉलेज लाइफ में टेंशन न लेने और थोड़ी मौज-मस्ती करने को दिखाया। बीडीएस सेकेंड ईयर के स्टुडेंट्स अभिनव, सिमरन, राहुल, खुश, अनुष्का, अंजलि, तैयबा और शिवांगी ने बचना ए हसीनों….,कजरारे….जैसे गानों पर नृत्य करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। फ्रेशर पार्टी में कार्यक्रम में डॉ.उपेन्द्र मलिक, डॉ.संदीप, डॉ.शिल्पा, डॉ.शिल्पी, डॉ.तबीना, डॉ.आकाश भटनागर, डॉ.सौभाग्या, डॉ.डीएस गुप्ता, डॉ.जैनुल, डॉ.अंजलि के संग-संग बीडीएस के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन सेकेंड ईयर के स्टुडेंट्स सिमरन खुराना, कनक शर्मा, अंजलि, वृंदा अग्रवाल, निष्ठा, कुनाल शर्मा, अंश गुप्ता आदि ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!