पार्वती देवी गंगाराम भट्ट ट्रस्ट ने सेकड़ों छात्र -छात्राओं को वजीफ़ा दिया
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
विकास खंड के राजकीय आदर्श उत्कृष्ट इंटर कालेज नागनाथ में पार्वती देवी गंगाराम भट्ट ट्रस्ट के द्वारा 91 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के लिए कार्य क्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डॉ भाष्कर चंद्र बेबनी और प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल शैलानी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वही पार्वती देवी गंगाराम भट्ट ट्रस्ट के कालिका प्रसाद काला और पूर्व निदेशक पुष्पा मानष ने कहा हमारा उद्देश्य समाज का विकास करना है। ट्रस्ट 513 बच्चों की सहायता कर चुके हैं , जिनके माता-पिता नहीं हैँ। इससे इन बच्चों को आगे बढने मौका का मिलता कि।
पोखरी ब्लाक के विद्यालयो से हमे 133 बेटियों के आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 91 मातृ पितृ विहीन मेधावी बेटियों को छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है और बनियान भी वितरण किया गये।
इस अवसर पर कालिका प्रसाद काला एडवोकेट, पुष्पा मानस सेवानिवृत्त शिक्षा निदेशक उत्तराखंड,प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल शैलानी, सेवानिवृत्त पूर्व शिक्षा निदेशक पुष्पा मानष, प्रधानाचार्य हर्षवर्धन खाली, ब्रह्मानंद किमोठी, मंच संचालन महेश किमोठी सहित तमाम अभिभावक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।