खेल/मनोरंजन

पेंशनरों ने अधिक पेंशन कटौती वापस करने की मांग की

ऋषिकेश, 13 अप्रैल (दिनेश उनियाल)।सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती- ढालवाला की मासिक बैठक में नागरिक सुविधाओं मे सुधार के साथ ही पेंशनर्स के गोल्डन कार्ड के नवीनीकरण मेंअंशदान की अधिक कटौती को वापस बचत खाते में डालने की मांग की गयी।

प्रेम दत्त डिमरी की अध्यक्षता में पेन्शनर्स भवन ढालवाला में सम्पन्न बैठक में सदस्यता ग्रहण करने वाले नये सदस्यो देवेन्द्रदत्त बडोनी,दिगम्बर सिंह असवाल,रमेशप्रसाद जोशी, युद्धवीरसिंह चौहान एवं ड़ेजन सिंह जेठूडी का माल्यार्पण कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर हार्दिक स्वागत किया गया।

बैठक में मांग की गयी कि नगरपालिका परिषद मुनिकीरेती -ढालवाला के अन्तर्गत गलियों व सडकों पर सीवर के ढक्कन सडक के लेवल से बहुत नीचे हैं जिससे कि दुपहिया वाहन सवारी को हर समय खतरा बना रहता है। संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चौहान द्वारा प्रबल मांग की गयी कि इसे अविलम्ब सही किया जाय।

संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने स्वास्थ्य प्राधिकरण से मांग की है कि जिन पेंशनर्स के गोल्डन कार्ड के नवीनीकरण मेंअंशदान की अधिक कटौती की गयी उनकी अधिक काटी गयी धनराशि सम्बंधित कोषागार से पेंशनर्स के अनुरोध पर उनके बचत खातों में वापस किया जाना अपेक्षित है।

बैठक में शीला रतूडी,पुष्पा उनियाल,महालक्ष्मी बिजल्वाण, विमलाबहुगुणा,जबरसिंह पंवार, हँसलालअसवाल,हृदय राम सेमवाल,गुरु प्रसाद बिजल्वाण, विशालमणि पैन्यूली,खुशहाल सिंह राणा,गोपालदत्त खण्डूड़ी, देवेन्द्र दत्त जोशी,भगवती प्रसाद उनियाल,दिगम्बर प्रसाद वेदवाल, सौकारसिंह असवाल,जोत सिंह सुरियाल,दर्मियानसिंहजेठूडी, चन्दन सिंह बिष्ट,संग्राम सिंह राणा,अब्बल सिंह चौहान, गोविंद सिंह चौहान,कैलाशनाथ गोस्वामी, ओमप्रकाश थपलियाल, भगवान सिंह राणा, सूरत सिंह धमान्दा, शंकर दत्त पैन्यूली,शिव दयाल उनियाल,गोविंद राम बिजल्वाण, बुदधिराम सेमवाल, गोविंद राम सेमवाल,शक्ति प्रसाद सेमल्टी, सहदेवसिंह लाटियान,प्रेम सिंह चौहान,एम.पी.गैरोला,मोर सिंह नेगी, पुरुषोतम थपलियाल,सुन्दर लाल बिजल्वाण,मदन सिंह राणा, देवी प्रसाद रतूडी,गोरा सिंह पोखरियाल,प्रेम सिंह मस्त्वाल, प्रेमबहादुर थापा,एम.एल.भारती आदि उपस्थित थे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!