कैबिनेट मंत्री और सुरेंद्र सिंह नेगी प्रकरण में अब अपराधिक छवि के लोग सक्रिय, ऋषिकेश की शांत फिजाओं में घोल रहे नफरतों का जहर
ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र सिंह नेगी प्रकरण में अब अपराधिक छवि के लोग भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। अधिकारियों को धमकाने से लेकर पिता से मारपीट तक के मामले में आरोपी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। अब ऐसे लोगों से पीड़ितों की वीडियो पर भी सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल, कैबिनेट मंत्री का मामला सामने आने के बाद एक शख्स हर वक्त जुलूस-प्रदर्शन और कोतवाली तक में नजर आया। मामले में कैमरे के सामने तल्ख लहजे में बातचीत करता भी दिखा। सोशल मीडिया पर युवक का चेहरा सामने आने के बाद उसकी भी कुंडली सोशल मीडिया पर ही खंगाल ली गई।
अब युवक पर दर्ज मुकदमों की फेहरिस्त सोशल मीडिया पर है। पिता के साथ मारपीट से जुड़ा भी एक ‘वीडियो वायरल बताया जा रहा है। खुद को इंसाफ पसंद बताकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाला शख्स अब खुद का इतिहास जगजाहिर होने से परेशान बताया जा रहा है। चर्चा है कि युवक पर एक-दो नहीं, बल्कि तीन मुकदमें दर्ज हैं। इनमें नेशनल हाईवे जाम करने का मामला शामिल होने का दावा है। सूत्रों की मानें, तो है कि इन मामलों की अभी पुलिस की तफ्तीश कर रही है। ऐसे लोगों की जांच की जा रही है।