पोखरी पहुंचे PWD के मुख्य अभियंता को बतायी लोगों ने पोखरी -कर्णप्रयाग की दुर्दशा
पोखरी, 9 जनवरी (राणा) । गुरुवार को यहाँ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, ब्यापारियो और वाहन चालकों ने पोखरी पहुचे लोक निर्माण विभाग के गढ़वाल चीफ ओम प्रकाश से मिलकर उन्हें जापन सौंपकर पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को ठीक करने की माग की है ।
इन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, ब्यापारियो और वाहन चालकों ने गढवाल चीफ से लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें जापन सौंपकर कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधीन 27 कि मी पोखरी- कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर आरजेबी कम्पनी द्बारा 17 करोड 90 लाख रुपए की लागत से विगत तीन वर्षों से सुधारीकरण, चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है । लेकिन कम्पनी की धीमी और लचर कार्यप्रणाली के कारण करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी पोखरी की लाईफ लाईन कहे जाने वाले इस पूरे सडक मार्ग की स्थिति खस्ताहाल बनी हुई है और वह जानलेवा बानी हुयी है । इस मार्ग पर कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है ।
इस मार्ग पर हर रोज बडी संख्या में छोटे बडे सवारी और सामान ढोने वाले वाहनों की आवाजाही होती है । वाहन चालक और सवारियां जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं ।
लोगों ने शिकायत की कि कार्यदायी सस्था आरजेबी कम्पनी ने जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया था तब तक सड़क की स्थिति ठीक थी। लेकिन कार्य शुरू करने के बाद कार्यदायी संस्था की घटिया और लचर कार्यप्रणाली के कारण करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद सडक और खस्ताहाल स्थिति में पहुंच कर जानलेवा बानी हुयी है.
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, ब्यापारियो और वाहन चालकों द्बारा इस सम्बन्ध मे बार बार शासन प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई लिहाजा जनहित मे तत्काल ठेकेदार का बांड निरस्त कर दूसरे ठेकेदार से कार्य करवाकर सडक मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को ठीक करवाया जाय जिससे वाहन चालक और सवारिया इस सड़क मार्ग पर सुरक्षित आवागमन कर सके ।
गढ़वाल चीफ ओम प्रकाश ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार को निर्देशित किया कि कार्यदायी सस्था आरजेबी कम्पनी से 31 मार्च तक निर्माण कार्य पूरा करवाया जाय वरना कार्यदायी सस्था आरजेबी कम्पनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय ,इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता राजेश चन्द्रा , अधिशासी अभियंता राजकुमार ,सहायक अभियंता के के चौरसिया भी मौजूद थे ।
ज्ञापन देने वालों में ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, सज्जन रडवाल, महावीर बासकडी,ओम प्रकाश चमोला, राकेश बासकडी, दिग्विजय सिंह रावत,पूर्व पार्षद बिष्णु प्रसाद चमोला, बिक्रम नेगी, बिक्रम वासकडी, शुक्रू लाल लोहिया, गम्भीर लाल आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल थे।