Front Page

पिंकी हत्याकांड में हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बढ़ता जा रहा जनक्रोश, धरना आठवें दिन भी रहा जारी

थराली/देवाल से हरेंद्र बिष्ट —

देवाल ब्लाक के अंतर्गत खेता मानमती की पिंकी के हत्यारोपी गुलाब सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मानमती गांव सहित देवाल क्षेत्र की जनता काअनिश्चितकालीन धरना,क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी रहा।

आंदोलन को धार देने के लिए बहारी क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों का आंदोलन को समर्थन मिलना जारी है।आज भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के नेताओं ने धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर राज्य के अनसुलझे हत्याकांडों का खुलासा करने की मांग की हैं।

एक वर्ष बाद भी मानमती की पिंकी के हत्यारोपी की गिरफ्तारी नही होने से आक्रोशित खेता,मानमती के ग्रामीणों ने आठवें दिन भी देवाल में धरना जारी रखा।

आज इस धरने पर खेता मानमती के प्रधान दिवान राम,नंदन राम,लक्ष्मण कुमार, मनोज कुमार, पूर्व प्रधान खिलाप राम,कमला देवी, अनिता देवी, सरिता,हेमा,धनुली, तुलसी, आंनद राम,हरी राम कुशल राम आदि बैठे। जबकि पूर्व प्रमुख नंदा देवी,प्रधान संघ के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार,कोठी प्रधान पुष्पा देवी,मेलखेत के प्रधान उर्वीदत्त जोशी,ल्वाणी प्रधान प्रधुमन सिंह बिष्ट आदि ने समर्थन दिया।इस दौरान भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने आंदोलन को समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भेजा,जिसमें पिंकी के हत्यारे गुलाब सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जल्द हत्यारे को गिरफ्तार नही किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!