तलवाड़ी महाविद्यालय हुआ भगोया, छात्रसंघ चुनाव में एबीपी की भारी जीत

Spread the love

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 7 नवंबर। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र संघ में एबीवीपी का पूरी तरह से कब्जा हो गया हैं। यहां पर अध्यक्ष के पद पर एबीवीपी के शेशांत देवराड़ी एवं सचिव के पद पर एबीवीपी के ही राजेंद्र बिष्ट भारी मतों से विजयी रहे।

विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने महाविद्यालय से तलवाड़ी बाजार तक विजय जुलूस निकाल कर अपनी खुशी का इजहार किया। जबकि विजयी प्रत्याशियों ने छात्र मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

महाविद्यालय तलवाड़ी में मंगलवार को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 1 बजे तक भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। इसके बाद दोपहर 2 बजे से शुरू हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के शेशांत देवराड़ी को 263 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एनएसयूआई के अशोक कुमार को मात्र 68 ही मतों से संतोष करना पड़ा। इसी तरह सचिव पद पर एबीवीपी के राजेंद्र बिष्ट को 233 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एनएसयूआई के देवेश बिष्ट को मात्र 87 मत ही प्राप्त हुए।इसके अलावा पहले ही उपाध्यक्ष पद पर दमयंती, सहसचिव पर शुभम देवराड़ी, कोषाध्यक्ष पर राहुल कुमार एवं विश्वविद्यालय पद पर लक्ष्मण सिंह नेगी को निर्विरोध निर्वाचित किया जा चुका था।

मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा होते ही विजई प्रत्याशियों के समर्थकों ने ने विजय जुलूस निकाला। परिणाम घोषित होने के बाद कालेज के प्राचार्य डॉ.योगेंद्र चंद्र सिंह ने विजयी प्रत्याशियों को एक सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मतदान से लेकर मतगणना एवं विजय जुलूस तक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थराली थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत के नेतृत्व में पुलिस बल तलवाड़ी में तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!