राजनीति

दयाल के डीएवी कॉलेज छात्र संघ का अध्यक्ष बनने पर चमोली की पिंडर घाटी में खुशियां

–थराली से हरेंद्र बिष्ट —

उत्तराखंड के प्रतिष्ठित कालेजों में सुमार डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से अध्यक्ष पद पर दयाल बिष्ट के विजई बनने के बाद पिंडर घाटी के साथ ही चमोली जिले की युवा राजनीति पर बड़े प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

दरअसल देवाल ब्लाक के अंतर्गत चमोली जिले के बड़े गांवों एवं सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ में जन्मे दयाल बिष्ट का बचपन देवाल ब्लाक में ही गुजरा है दयाल के पिता पूर्व सैनिक इद्र सिंह बिहारी बिष्ट एवं उनकी माता व सवाड़ की पूर्व ग्राम प्रधान बसंती देवी ने बताया कि दयाल की प्रारंभिक शिक्षा 1 से 8 तक नवदीप चिल्ड्रन एकेडमी देवाल में हुई। जबकि उसने 9 की कक्षा राइका देवाल से की। उसके बाद 10 वीं से लेकर लॉ तक देहरादून के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में करने के बाद वर्तमान में दयाल मास कम्युनिकेशन का कोर्स डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून से कर रहे हैं। पिछले कई वर्षों से वे देहरादून सहित आसपास के जिलों में पढ़ाई के साथ-साथ अभाविप के संगठन को मजबूत बनाने के लिए लगातार सक्रिय रहे।

उनकी सक्रियता को देखते हुए एवीबीपी संगठन ने इस बार दयाल को डीएवी कॉलेज से छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसके बाद दयाल की लोकप्रियता के चलते उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनएसयूआई के अंकित बिष्ट को 771 मतों के बड़े अंतराल से हराने में सफलता मिली है। दयाल के डीएवी कालेज का अध्यक्ष बनने के बाद जहां सीमांत जिला चमोली का काफी बढ़ा राजनीतिक दबदबा राजधानी देहरादून में बढ़नातैय माना जा रहा है । वही दयाल की इस बड़ी जीत का सीधा प्रभाव चमोली की युवा राजनीति पर भी पड़ना तय माना जा रहा है । 23 वर्षीय दयाल के डीएवी कॉलेज का अध्यक्ष बनने के बाद तेजी के साथ दूसरी पीढ़ी की ओर बढ़ रही चमोली की राजनीति में दयाल एक बड़ा सितारा बन कर उभरा हैं। जिससे जिले में एक खुशी का माहौल बना हुआ है । दयाल की जीत का बड़ा असर पिंडर घाटी की राजनीति में भी पड़ना तय माना जा रहा हैं।आने वाले सालों में नगर निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं ऐसे में दयाल की जीत इन चुनावों में बड़ा प्रभाव डाल सकता हैं। कुलमिलाकर पिंडर एवं चमोली की राजनीति में दयाल बिष्ट आने वाले समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं।

————-
दयाल बिष्ट के डीएवी पीजी कालेज में अध्यक्ष पद पद भारी मतों से विजई होने पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने खुशी व्यक्त करते हुए बिष्ट को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में पिंडर घाटी की राजनीति में वें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ऐसी उन्हें आशा जताई है। इसके अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट, मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, पिंडारी संघर्ष समिति अध्यक्ष युवराज सिंह बसेड़ा, शहीद सैनिक मेले समिति सवाड़ के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट, महावीर भंडारी, डॉ दर्शन मेहरा, भाजपा महिला नेत्री नंदी कुनियाल, लता कोहली, पूर्व प्रमुख नंदा देवी, प्रधान कैल जीवन मिश्रा, रमेश गड़िया आदि ने डीएवी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दयाल बिष्ट को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!