तम्बाकू निषेध दिवस पर डाक्टरों ने किया पौधारोपण
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 1 जून। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में चिकित्सकों एवं चिकित्सार्मियों ने चिकित्सा परिसर की सफाई कर पौधारोपण किया।इस मौके पर आयोजित सभा में तम्बाकू उत्पादों से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई।
सीएचसी थराली में आयोजित विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर चिकित्सा परिसर में चिकित्सा कर्मियों ने फलदार वृक्षों का रोपण उनके सुरक्षा का संकल्प लेते हुए इन पौधों पर रक्षक जाली लगाई जिससे कि वृक्षों की सुरक्षा हो सके उन्होंने समय – समय पर उनको खाद- पानी दिया जाए वृक्षों की जालियों पर एक स्लोगन लिखा गया हमें तंबाकू की जरूरत नहीं और शपथ ली गई की विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी लोगों को जागरूक किया गया तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के प्रभारी डॉ गौरव सिंह , डॉ दिग्विजय बड़ियारी , फार्मेसिस्ट मोहन राम आर्य , लैब टेक्नीशियन संतोष देवराड़ी , प्रवीण नेगी आदि लोग मौजूद रहे