एक सप्ताह का पोखरी शारदोत्सव रविवार से, गणेश गोदियाल करेंगे उद्घाटन
पोखरी, 14 दिसंबर (राणा)। रविवार 15 दिसंबर से पोखरी में आयोजित होने वाले सात दिवसीय 18 वें हिमवंत कवि चंद्रकुवर वर्तवाल खादी ग्रामोद्योग शरदोत्सव मेले का उद्घाटन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल रविवार सुबह 11 बजे करेंगे ।
यह मेला इस बार बद्रीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला और नगर पंचायत पोखरी द्बारा आयोजित किया जा रहा है । मेले के आयोजक बदरीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि मेले की तैयारियां जोर शोर से चल रही है । गोल मार्केट पोखरी में मेला मंच बनाया जा रहा है जो आज शाम तक बनकर तैयार हो जायेगा। विनायक धार मिनी स्टेडियम में चर्खी , डायनासोर मिकी माउस लगा दिये गये है ।
बुटोला ने बताया कि मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाये जा रहे हैं । बाहर से दुकानें लगाने के लिए सामान के साथ दुकानदार पहुंच गये है जो अपनी दुकानें लगा रहे हैं ।
लखपत बुटोला ने कहा कि इस बार मेले को भब्य रुप दिया जायेगा। इस सात दिवसीय मेले में 6 रातों को रात्रि के समय जाने माने कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे तो दिन में स्कूली बच्चों के कार्यक्रमो के साथ साथ महिला मंगल दलो, युवक मंगल दलों के कार्यक्रम और विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ।मेला पांडाल को दुल्हन की तरह सजाया गया है ।
मेले का उद्घाटन कल सुबह 11 बजे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल करेंगे । बुटोला ने पूरे क्षेत्रवासिय का आहवान किया कि अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंच कर यहा आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों का आनन्द लेकर अपनी मन पसन्द चीजों की खरीददारी कर मेले के सफल संचालन में अपना सहयोग प्रदान करें ।