क्षेत्रीय समाचार

पोखरी- हापला -गोपेश्वर मोटर मार्ग खस्ताहाल, कभी भी हो सकता है हादसा

पोखरी, 13 जनवरी (राणा) । इस विकास खंड की 72ग्राम पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला पोखरी- हापला -गोपेश्वर मोटर मार्ग भिकोना से दैवखाल तक खस्ताहाल होने के कारण खतरनाक स्थिति तक पहुंच गया है।क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर की सड़क मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को ठीक करने मांग की है।

जिलाधिकारी चमोली को भेजे गये ज्ञापन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग के अधीन 72 ग्राम पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग भिकोना से लेकर दैवखाल तक जानलेवा बना हुआ है । पूरे  मार्ग की पेंटिंग उखड़ चुकी है । सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है ।

इस मार्ग पर बंगथल नारी गदेरे और सलना में सड़क मार्ग का बुरा हाल है । नारी गदेरे का काजवे, जानलेवा बना हुआ है ।नारी गदेरे और सलना में तो सड़क मार्ग की स्थिति बहुत बुरी बनी हुई है ।यही हाल दैवखाल तक सड़क मार्ग का बना हुआ है ।जगह जगह पुस्ते टूटे हुए हैं ।पानी निकासी की नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है ।हर रोज इस मोटर मार्ग पर वाहन चालक और सवारियां जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।

बार बार विभागीय उच्चाधिकारियों को सड़क  की खस्ताहाल स्थिति से लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनीं हुईं है ।

ज्ञापन भेजनें वालों में एडवोकेट देवेन्द्र राणा ,तोणजी के निवर्तमान प्रधान मुकेश नेगी , त्रिशूला की निवर्तमान प्रधान कमला नेगी ,मसोली के निवर्तमान प्रधान देवेंद्र लाल ,गुणम के निवर्तमान प्रधान सज्जन नेगी , क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!