धर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

कांवड़ मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कसी कमर

 

ऋषिकेश, 20 जुलाई । कांवड मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ए.पी. अंशुमान पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना के.के. वी.के. एवं पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने पौड़ी, देहरादून व टिहरी के कांवड़ मेला ड्यूटी में लगे फोर्स को ललित मोहन स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के सभागार में ब्रीफ किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले श्री नीलकण्ठ मेले में की गई व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत रूप से बताते हुए ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ करते हुये बताया कि सभी कार्मिक समर्पित भाव व सहयोगात्मक व्यवहार से ड्यूटी पर नियुक्त रहने के साथ-साथ सजग व सतर्क रहकर डयूटी करेंगे। साथ ही बनाये गये यातायात प्लान के अनुसार ही यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा कांवड मेले के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।

श्री नीलकंठ महादेव कांवड़ मेला यात्रा के दृष्टिगत नीलकंठ मेला क्षेत्र हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 1 सुपर जोन, 7 जोन व 23 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सुपर जोन में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, जोन में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी तथा सेक्टरों में एसएचओ, एसओ, उपनिरीक्षक एवं अपर उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

मेले में सुरक्षा ड्यूटी हेतु जनपद पौड़ी व बाहरी जनपदों से पुलिस बल नियुक्त किया गया है, जिसमें एसडीआरएफ की 2 टीम, जल पुलिस/गोताखोर टीम, दो क्यूआरटी टीम, पीएसी फलुड टीम के साथ-साथ आतंकी घटनाओं की रोकथाम हेतु एक टीम एंटी टेररिस्ट Squard को मेला क्षेत्र में चौबीस घंटे के लिये एक्टिव रखा गया है। साथ ही तीसरी आंख के रुप में 50 सीसीटीवी कैमरे व 2 ड्रोनों से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में होने वाली अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी।

इसके साथ ही मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दो अपर पुलिस अधीक्षक, 5 सीओ, 5 निरीक्षक, 45 उपनिरीक्षक, 38 अपर उपनिरीक्षक, 310 आरक्षी, 40 महिला आरक्षी,180 होमगार्ड,140पीआरडी, 2 पीएसी की कम्पनी,1बीडीएस टीम,1एटीएस टीम को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!