पर्यावरण

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौड़ी मे कई कार्यक्रम आयोजित

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिलाधिकारी ने गोष्ठी में किया प्रतिभाग

कोटद्वार, 5 जून (शिवाली)। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में वीसी के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। बाद में जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय अधिकारियों को पर्यावरण साफ एवं सुरक्षित रखने के लिए अपने दायित्वों के सकारात्मक निर्वहन से भावी पीढिंयों को सुनहरा भविष्य प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता का पहला पैमाना जन-जन की सहभागिता, सक्रियता व जागरुपता है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय सहित जनपद क्षेत्रांतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं, गोष्ठियों व कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुकता का संदेश दिया गया। जिला मुख्यालय पर बीआर मॉडर्न स्कूल के छात्रों द्वारा पर्यावरण जागरुकता रैली निकाली गयी, रैली को डीएफओ स्वपनिल अनिरुद्ध ने कण्डोलिया मैदान से हरी झण्डी दिखाकर रामलीला मैदान के लिए रवाना किया।

रामलीला मैदन में उपस्थित आमजनमान को पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिए नैतिक दायित्वों के बारे में जानकारी दी गयी। जनपद क्षेत्रांतर्गत ग्रीन एग्रीकल्चर परियोजना जैफ-6 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जमरगड्डी, दुगड्डा में मिशन लाईफ थीम पर पर्यावरण गोष्ठी, कीचन गार्डन के लिए बीज वितरण, पौध रोपण व सफाई अभियान चलाया गया। पंचायतराज विभाग दिशा-निर्देशन में जनपद की सभी ग्रामपंचायतों में विशेष बैठकों का आयोजन कर पर्यावरण के संरक्षण के लिए ग्राम सभाओं की भूमिका को लेकर जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!