पोखरी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में सुनी गयी जन समस्याएं
–पोखरी से राजेश्वरी राणा–
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने विकासखंड पोखरी के मजयाणी ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
आज उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने विकास खण्ड के मज्याणी ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मज्याणी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य बिजली पानी सड़क सहित तमाम विभागीय समस्याये सुनी और र्अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बाकी की समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाय ।इस बारे में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी ।
साथ ही उपजिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। वहीं जनता दरबार में मौजूद विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपने-अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी । ग्रामीणों ने शिकायत की कि उनकी ग्राम पंचायत के पैडुला तोक में पेयजल की समस्या बनी हुई है ।इस तोक के 7 परिवार सुदूर प्राकृतिक स्रोतों से पानी ढो कर अपना गुजारा कर रहे हैं । साथ ही पैडुला तोक में विजली की लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है । लिहाजा पैडुला तोक के इन सात परिवारों के लिए पीने के पानी की ब्यवस्था की जाय साथ ही लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाई जाय ।
ग्रामीणों ने शिकायत की कि शराब माफियाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर अबैध अंग्रेजी शराब की सप्लाई की जा रही है ।जिससे जहां गांवों का माहोल खराब हो रहा है वहीं युवा वर्ग शराब की लत में पड़ कर अपना भविष्य चौपट कर रहे हैं।।इन शराब माफियाओं पर नकेल कसी जाय ।
ग्रामीणों ने शिकायत की कि पीएमजीएसवाई के अधीन उडामाडा चौंंडी-रौता मोटर मार्ग खस्ताहाल बना हुआ है । ग्रामीण और वाहन चालक हर रोज इस मोटर मार्ग पर जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं ।कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।सड़क मार्ग की खस्ताहाल हालत को ठीक करवाया जाय । चौडी के ग्रामीणों ने शिकायत की कि उनकी ग्राम सभा में आंगनवाड़ी भवन नहीं होने से आंगनवाड़ी की कक्षाये संचालित करने में परेशानी हो रही है ,चौड़ी में आंगनवाड़ी भवन बनाया जाय ,लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र चौडी मज्याणी सड़क मार्ग का निर्माण कार्य पूरा किया जाय ।
जनता दरबार मे केदारनाथ वन प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ,जल संस्थान के सहायक अभियंता जगदीश पंवार , थानाध्यक्ष राजेश सिंह ,एस आई शिवदत्त जमलोकी ,नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे ,राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह गुसाईं , राजस्व उपनिरीक्षक मनोज वर्तवाल , शान्ति प्रसाद डिमरी ,मोहन विष्ट , रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह रावत , विद्युत विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी, सहायक खणड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता राहुल, पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता प्रदीप थपलियाल,रौता के प्रधान बीरेंद्र सिंह राणा, मजयाणी के प्रधान राकेश सिंह , रमेश चौधरी सहित तमाम विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे ।