क्षेत्रीय समाचार

शिक्षक दिवस के अवसर पर पुष्पा बिष्ट को किया गया सम्मानित

गौचर, 7 सितम्बर (गुसाईं) । विकास खंड कर्णप्रयाग के राइका सिदोली में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत पुष्पा बिष्ट को उनके सराहनीय कार्यों के लिए शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।


एस एम सी अध्यक्ष विक्रम सिंह चौधरी,विद्यालय प्रधानाचार्य आर एस भण्डारी नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका पुष्पा बिष्ट के सराहनीय योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भंडारी ने कहा कि पुष्पा बिष्ट ने का शैक्षणिक सेवाकाल का योगदान बहुत ही उत्कृष्ट रहा है।

मालूम हो पुष्पा बिष्ट को 2001 की जनगणना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 2004 में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 2004 में ही उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया था। उन्होंने हमेशा शैक्षिक गुणवत्ता संवर्द्धन के साथ साथ छात्र हित में कार्य किया है।

वर्तमान में उन्होंने विद्यालय मेंं 32 छात्रों को एम डी एम एम खाना खाने हेतु स्वयं के संसाधनों से डाइनिंग टेबल व बेंच बनवाये गए। साथ ही विद्यालय मे में एक बड़ी अलमारी पुस्ताकलय हेतु सप्रेम भेंट भी की गई। यही नहीं उनके द्वारा विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी आवश्यकतानुसार समय समय पर मदद की जाती है। विद्यालयी गतिविधियों, शिक्षक प्रशिक्षणों में मास्टर ट्रेनर एंव शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शन / निर्माण में भी इनका प्रथम स्थान एवं उत्कृष्ट कार्य रहा है ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों, संस्कृत प्रतियोगिता व स्थानीय स्तर के सभी कार्यक्रमों में व्यक्तिगत प्रयास से बच्चों को प्रतिभाग कराती हैं। इसी का नतीजा है कि इस विद्यालय के बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त करते हैं। विद्यालय व छात्र हित के लिए ये सदैव जनसहभागिता हेतु जनसहयोग में अग्रणी भूमिका में रहती हैं।

वर्ष 1985 से सेवाकाल प्रारम्भ कर लगभग 40 वर्षों की सेवा उपरांत नवम्बर 2024 में अधिवर्षता आयु के पश्चात सेवानिवृत्त हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!