Front Page

राजेंद्र पुरोहित बने माकपा के राज्य सचिव, 25 सदस्यीय राज्य कमेटी का भी गठन

 

देहरादून 24 दिसम्बर। मार्क्सवादी पार्टी (माकपा)  के आठवें राज्य सम्मेलन में 25सदस्यीय राज्य कमेटी के साथ  राजेन्द्र पुरोहित को राज्य सचिव चुन लिया गया। कम्युनिस्ट पार्टियों में अध्यक्ष की  जगह सचिव ही मुखिया होता है  और महा सचिव राष्ट्रीय प्रमुख होता है।

माकपा के राज्य सम्मेलन में सचिव के अलावा राज्य कमेटी में राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्र सिंह नेगी, महेन्द्र जखमोला, इन्दु नौडियाल, शिवप्रसाद देवली भूपालसिंंह रावत, मदन मिश्रा, राजाराम सेमवाल, लेखराज,अनन्त आकाश, नितिन, भगवान सिंह राणा, वीरेन्द्र गोस्वामी, सत कुमार, माला गुरूंग ,कमरूद्दीन ,आरपी जोशी, दमयन्ती नेगी ,विजय भट्ट ,कमलेश गौड़, हिमान्शु चौहान,मनमोहन रौतेला, पुरूषोत्तम बडोनी ,शम्भू ममगाई,आमन्त्रित सुरेन्द्र सजवाण, गंगाधर नौडियाल, सुरेन्द्र रावत चुने गये ।

*राज्य सचिव मण्डल में राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्र नेगी, इन्दुनौडियाल ,महेन्द्र जखमोला , भूपालसिंह, शिवप्रसाद देवली , लेखराज ,नितिन मलेठा,राजाराम सेमवाल चुने गये ।

अखिल भारतीय सम्मेलन के लिऐ राजेन्द्र नेगी, राजेन्द्र पुरोहित ,बिरेन्द्र गोस्वामी, भूपालसिंंह रावत प्रतिनिधि तथा दययन्ति नेगी, हिमान्शु चौहान ओब्जबर वैकल्पिक शिवप्रसाद देवली तथा शिवप्रसाद देवली चुने गये ।

माकपा  के आठवे राज्य सम्मेलन का समापन आज कर्णप्रयाग स्थित कामरेड बच्चीराम कौंसवाल नगर में साम्प्रदायिकता, फूटपरस्त, कोरपेरेटपरस्त, जनविरोधी तथा तानाशाही नीतियों के खिलाफ संघर्ष के आह्वान तथा मजबूत पार्टी के निर्माण के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ ।सम्मेलन में 25 सदस्यीय राज्य कमेटी का चुनाव किया जिसके सचिव कामरेड चुने गये ।सम्मेलन में प्रख्यात फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया तथा समाज एवं फिल्म जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया गया ।

इससे पहले पार्टी के निर्वतमान राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र सिंह नेगी ने रिपोर्ट पर प्रतिनिधियों द्वारा सुझावों पर अपनी बात रखी ,रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पास किया गया ।

पोलिट व्यूरो सदस्य कामरेड तपनसेन ने सफल सम्मेलन के उत्तराखण्ड राज्य कमेटी को बधाई दी तथा उम्मीद जाहिर की कि नयी राज्य कमेटी सम्मेलन के फैसलों को लागू करेगी । सम्मेलन में पोलिट व्यूरो सदस्य पूर्व सांसद तपनसेन ने मजबूत पार्टी के लिऐ वैचारिक स्तर बढा़ने पर जोर दिया।

सम्मेलन ने बेरोजगारी के खिलाफ प्रस्ताव,नीजिकरण एवं मौद्रिकरण,एक राष्ट्र एक चुनाव के विरोध में प्रस्ताव ,तीर्थाटन पर सरकार कि मनमानी के खिलाफ प्रस्ताव ,बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रस्ताव पारित किये गये । सम्मेलन में छात्र नौजवानों एवं संस्कृति कर्मियों ने जनगीत प्रस्तुत किये ।

सम्मेलन में आय व्यय की रिपोर्ट का एन एस पंवार तथा क्रेडिन्सियल रिपोर्ट का शम्भू प्रसाद ममगाई ने रखि जिसे सर्वसम्मति से पारित किया ।सम्मेलन को केन्द्रीय कमेटी सदस्य एवं पार्टी प्रर्वेक्षक कामरेड बिजू कृष्णनन ने सफल सम्मेलन के लिऐ उत्तराखण्ड के साथियों ने बधाई दी तथा उम्मीद जाहिर कि पार्टी चहुमुखी विकास करेगी ।
सम्मेलन में सफल राज्य सम्मेलन के लिऐ जनपद की जिला कमेटी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने विपरित परिस्थितियों के बावजूद सम्मेलन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!