उत्तराखण्ड के राकेश नेगी बिहार युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में पी.आर.ओ. नियुक्त : गरिमा और पीके अग्रवाल को भी मिली जिम्मेदारियां
–उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो —
देहरादून, 24 अगस्त । अखिल भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा राकेश नेगी को बिहार प्रदेश में युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में पी.आर.ओ. नियुक्त कर चुनाव सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के

वरिष्ठ नेता एवं पूर्व छात्र संघ महासचिव राकेश नेगी को युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के लिए बिहार प्रदेश का पी.आर.ओ. नियुक्त किये जाने पर बधाई दी है।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश महामंत्री पी.के. अग्रवाल को भारत जोडो यात्रा का प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ मीडिया पैनलिस्ट गरिमा दसौनी को भारत जोडो यात्रा का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त करते हुए दोनों नेतागणों से अपेक्षा की है कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग से निरन्तर सम्पर्क स्थापित करते हुए मीडिया के माध्यम से यात्रा का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि श्री राकेश नेगी पूर्व में

उत्तराखण्ड प्रदेश के सबसे बडे महाविद्यालय डी.ए.वी. में छात्र संघ महासचिव रहने के साथ ही जिला पंचायत सदस्य तथा कांग्रेस पार्टी संगठन में पंचायत विभाग के प्रदेश संयोजक के दायित्वों का भी निर्वहन कर चुके हैं।
प्रदेश महामंत्री संगठन श्री विजय सारस्वत, महामंत्री पी.के. अग्रवाल, मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, गरिमा दसौनी, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ0 जसविन्दर सिंह गोगी, मनीष नागपाल, विनीत भट्ट, नवनीत सती, विशाल मौर्य, कपिल भाटिया, राॅबिन त्यागी आदि कांग्रेसजनों ने भी श्री राकेश नेगी को पी.आर.ओ. नियुक्त होने पर बधाई दी है।