Front Page

एनसीसी कैडेट्स के पर्वतारोहण अभियान दल को रक्षा राज्य-मंत्री अजय भट्ट ने झंडी दिखाकर रवाना किया

Raksha Rajya Mantri Shri Ajay Bhatt today on May 17, 2023, urged the youth to foster a strong sense of purpose and passion to meet the challenges of life. He was addressing the National Cadets Corps (NCC)cadets after flagging off the 85th NCC Boys & Girls Mountaineering Expedition 2023 in New Delhi.

–uttarakhandhimalaya.in —

नयी दिल्ली, 17  मई।  रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने आज  को युवाओं से आग्रह किया कि वे जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए मजबूत उद्देश्य और जुनून की भावना को बढ़ावा दें। वह नई दिल्ली में 85वें एनसीसी कैडेट्स के पर्वतारोहण अभियान दल को हरी झंडी दिखाने के बाद, राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स को संबोधित कर रहे थे।

राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की भूमिका की सराहना करते हुए रक्षा राज्य मंत्री ने कहा राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की भूमिका से हम सभी परिचित हैं। एनसीसी द्वारा देश के छात्र समुदाय के बीच अनुशासन, नेतृत्व, भाईचारा, सौहार्द और साहस के गुण पैदा किए जा रहे हैं जो, निश्चित रूप से उन्हें जीवन की बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करेंगे।

हिमाचल प्रदेश मे माउंट युनुम के लिए एनसीसी पर्वतारोहण अभियान दल में 4 अधिकारी, 10 पीआई कर्मचारी और 18 एनसीसी कैडेट्स जिनमें से 11 लड़कियां है, शामिल हैं। इन कैडेट्स का चुनाव देश के विभिन्न एनसीसी निदेशालयों से किया गया है।

1970 से शुरू होकर यह 85वां एनसीसी कैडेट अभियान है। यह अभियान दल जून 2023 के पहले सप्ताह तक हिमाचल प्रदेश के लाहौल जिले में स्थित माउंट युनुम (6111 मीटर) को फतह करने का प्रयास करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!