नागनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूरे संकाय न होने से मनपसंद के विषय चुनने का नहीं विकल्प
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में विधि एवं विज्ञान संकाय न होने से क्षेत्र के छात्र छात्राओं को आवश्यक विषय पढ़ने के लिए कहीं दूर जाना पड़ रहा है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर विज्ञान, कला, बिधि और बीएड संकाय खोलने की मांग की है ।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि अपने नौनिहालों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और जनता के लम्बे सघर्ष के बाद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी 2001 में स्नातक स्तर के रूप में अस्तित्व में आया और क्षेत्र के छात्र छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद यहां से बीए और बीएससी की शिक्षा ग्रहण करने लगे । उसके बाद स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण करने के लिए गोपेश्वर, श्रीनगर और देहरादून जाने लगे जो दूर होने के साथ उन्हें बहुत महंगा पढ़ने लगा ।धीरे धीरे छात्र संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी का उच्चीकरण 2015 में स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रूप में हुआ जिसमें क्षेत्र के छात्र छात्राएं यहां से स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण कर अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके।
लेकिन स्नातकोत्तर कला संकाय के मात्र हिन्दी, भूगोल और राजनीति विज्ञान तीन विषयों के साथ खुला जिससे यहां के छात्र छात्राओं को स्नातकोत्तर स्तर पर कला संकाय के अन्य विषयों और विज्ञान संकाय के विषयों के अध्ययन ,बीएड करने तथा एल एल बी की पढ़ाई करने के लिए गोपेश्वर और देहरादून जाना पड़ता है, जो उन्हें बहुत दूर और महंगा पड़ता है । सक्षम अभिभावक तो अपने बच्चों को इन विषयों और संकायों के विषयों के अध्ययन के लिए अपने बच्चों को गोपेश्वर , श्रीनगर और देहरादून भेजने में सक्षम है । लेकिन गरीब छात्र छात्राएं स्नातकोत्तर स्तर पर इन विषयों और संकायों के विषयों के अध्ययन से वंचित रह जाते हैं जिससे क्षेत्र के पढ़े-लिखे नौजवानों को बीए और बीएससी की पढ़ाई करने के बाद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी का भरपूर लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि वर्तमान में यहां पर 550 छात्र छात्राये अध्ययनरत हैं ।
प्रमुख प्रीती भण्डारी, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष ,भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत , ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत, मनोज भण्डारी, महावीर बासकडी , दिगम्बर वर्तवाल , रवेन्द्र नेगी गजेंद्र सिंह नेगी, रमेश चौधरी, जितेंद्र सती , विश्वभर मधवाल , विष्णु प्रसाद चमोला, राजेन्द्र त्रिपाठी, जीत सिंह वर्तवाल, सुबेदार तेजपाल सिंह बर्तवाल ,जीत सिंह नेगी,प्रेम सिंह नेगी, महेन्द्र भण्डारी , महिपाल रावत , हर्षवर्धन चौहान , पूर्व प्रधानाचार्य कुंवर सिंह चौधरी , राज्य आंदोलनकारी संगठन के ब्लांक अध्यक्ष कुंवर सिंह खत्री , सहित तमाम अभिभावकों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में विधिः संकाय ,बीएड संकाय, स्नातकोत्तर स्तर पर विज्ञान संकाय और कला संकाय के महत्वपूर्ण विषयों को खोलने की मांग की है।