जौरासी- तोणजी मोटर मार्ग की खस्ताहालत को लेकर ग्रामीणों में रोष
पोखरी, 22 अप्रैल (राणा) । कार्यदायी सस्था एन पी सी सी की लापरवाही के कारण जौरासी- तोणजी मोटर मार्ग की खस्ताहालत के कारण ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं ।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर की सड़क मार्ग की हालत सुधारने की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि 2000 की आवादी वाली तोणजी ग्राम सभा के ग्रामीणों को इस 21 वी शदी में भी ढंग से मोटर मार्ग का लाभ सुलभ नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों के लम्बे सघर्ष के बाद 9,5 कि मी जौरासी तोणजी मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ तथा प्रथम फेज का कार्य पीएमजीएसवाई पोखरी द्बारा किया गया और मात्र 8,5 कि मी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किया गया लेकिन कार्य की घटिया गुणवत्ता को देखते हुए ग्रामीणों द्बारा जवर्दशत विरोध किया गया।
मोटर मार्ग के द्बितीय फेज के निर्माण की जिम्मेदारी सरकार द्बारा एन पी सी सी को दी गयी। जिसके तहत वर्षाती पानी के निकासी हेतू नालियों का निर्माण,पुस्तो का निर्माण, जगह जगह काजवे का निर्माण तथा डामरीकरण किया जाना है । लेकिन कार्यदायी सस्था एन पी सी सी की लापरवाही के कारण द्बितीय फेज के कार्य में करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी जौरासी तोणजी मोटर मार्ग की स्थिति खस्ताहाल बनी हुई है ।
ग्रामीणों का कहना है कि नालियों का निर्माण ढंग से नहीं किया गया है ।जगह जगह पुस्ते का निर्माण कार्य अधूरा छूटा हुआ है । जरुरत वाली सभी जगहों पर काजवे नहीं बनाये गये है ।पत्थर गिट्टी नहीं विछाई गयी है । डामरीकरण करना तो रही दूर की बात ,थोड़ी सी वारिस होने पर मोटर मार्ग कीचड़ में तब्दील होकर अवरुद्ध हो जाता है । ग्रामीण और वाहन चालक हर रोज जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।
प्रधासन से मांग की गयी है कि लिहाजा कार्यदायी सस्था एन पी सी सी के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही की जाय तथा खस्ताहाल मोटर मार्ग को ठीक करवाया जाय जिससे ग्रामीणों और वाहन चालकों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना न करना पड़े वरना ग्रामीण कार्यदायी सस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान मुकेश नेगी, मनोज नेगी, सुबेदार मातवर, हुकम सिंह नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष गणेशी देवी, ठाकुर सिंह नेगी एवं उप प्रधान दिगपाल नेगी शामिल हैँ।