Front Page

जोशीमठ के निकट जेसीबी मशीन पर चट्टान गिरने हेल्पर की मौत

ज्योतिर्मठ, 11नवंबर (कपरूवाण)। हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर फिर हुई है बड़ी दुर्घटना, चट्टान काट रही जेसीबी मशीन के ऊपर गिरी चट्टान एक हेल्पर की दर्दनाक मौत हो गई है।

आद्य गुरु शंकराचार्य की तपस्थली एवं भगवान नरसिंह की भूमि को बद्रीनाथ यात्रा मार्ग से अलग थलग करते हुए निर्माणाधीन हेलंग-मारवाड़ी बाई पास पर सोमवार को फिर एक बड़ी दुर्घटना हो गई, पहाड़ कटिंग के दौरान चट्टान टूटने से जेसीबी मशीन तो पूरी तरह दब गई और जेसीबी हेल्पर की दबने से मौत हो गई है।

कोतवाली जोशीमठ से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे मे एक हेल्पर की मृत्यु हुई है, मृतक का नाम अमर सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी मुखेरिया गाँव होशियारपुर का रहने वाला था।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी इसी मार्ग पर चट्टान टूटने से कई मजदूरों ने भाग कर जान बचाई थी। पुनः हादसा होने से मजदूरों मे भी दहशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!