गौचर में आर आर आर सेंटर का विधिवत उद्घाटन
गौचर, 20 मई (गुसाईं)।भारत सरकार के आवासीय शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत शनिवार को पालिका गौचर द्वारा आर आर आर सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया।
पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट ने बताया कि इस सेंटर में लोग अपने घरों की प्लास्टिक सामग्री, पुराने जूते चप्पल, पुरानी किताबें, पुराने कपड़े, पुराने खिलौने आदि सामान जमा कर सकते हैं। ताकि इन सामानों को जरूरतमंद लोगों को दिया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के सेंटरों को अन्य वार्डों में भी खोलने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर सभासद अंजनी नेगी, सुरेंद्र लाल, अधिशासी अधिकारी जे पी उनियाल,अवर अभियंता राजीव चौहान, रघुनाथ खत्री, सुबोध रावत आदि मौजूद रहे।,