विकास खंड कर्णप्रयाग की विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

Spread the love

-गौचर से दिगपाल गुसाईं –
विकास खंड कर्णप्रयाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की खेल कूद प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गई है। इस प्रतियोगिता के उच्च प्राथमिक वर्ग से शाक्षी तथा प्राथमिक वर्ग से मीनाक्षी ने चैम्पियनशिप हासिल की।


गौचर के मैदान में आयोजित दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में कर्णप्रयाग संकुल की ईशा ने प्रथम,पनाई संकुल की मीनाक्षी ने द्वितीय तथा देवल संकुल की अनंत्रा ने तृतीय स्थान हासिल किया।इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कर्णप्रयाग संकुल के दिव्यांशु ने प्रथम,पनाई संकुल के अंशु रावत ने द्वितीय तथा देवल संकुल के आयुश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में कर्णप्रयाग के निखिल,पनाई के अंशु तथा,नौटी के आर्यन क्रमश प्रथम द्वितीय तथा तृतीय रहे,इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग से पनाई की मीनाक्षी ने प्रथम, कर्णप्रयाग की दिव्या रावत ने द्वितीय तथा कर्णप्रयाग की ही महक ने तृतीय स्थान हासिल किया।बालक वर्ग के 400 मीटर दौड़ में कर्णप्रयाग के गीतांशु,व राहुल ने क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय स्थान हासिल किया जबकि पनाई के राहुल तीसरे स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग की इसी प्रतियोगिता में पनाई की मीनाक्षी,व पनाई की ही अंशुका ने क्रमशः प्रथम द्वितीय स्थान हासिल किया नौटी गव्या को तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा। बालक वर्ग की लंबी कूद में अंशुल, कर्णप्रयाग के शाहिल तथा नौटी के वैभव ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की लंबी कूद में प्रतियोगिता पनाई की मीनाक्षी,नौटी की नव्या क्रमशः प्रथम द्वितीय रही।
जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में पनाई के वरूण, प्रियांशु तथा नौटी के श्रीयांशु क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में भकुंडा की शाक्षी, कर्णप्रयाग की दीक्षा तथा पनाई की आकृति ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया।बालक वर्ग के 400 मीटर दौड़ में पनाई के अंकित,व सुखवीर ने पहला व दूसरा स्थान हासिल किया जबकि सिमली के नितिन नेगी को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। बालिका वर्ग की इसी प्रतियोगिता में देवल की अंशिका व रिया ने प्रथम द्वितीय तथा कर्णप्रयाग की दीक्षा ने तृतीय स्थान हासिल किया।बालक वर्ग के गोला फेंक में कर्णप्रयाग के विवेक,लंगासू के शंकर तथा पनाई के अभिषेक क्रमशः पहले दूसरे तीसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर ब्लाक क्रीड़ा समन्वयक कुलदीप रावत दिनेश बधानी,, दिगंबर नेगी, युद्धवीर बिष्ट,त्रीलोक सिंह सर्वेश्वर प्रसाद सिमल्टी, संजय सती,भरत रावत, रणजीत चौधरी, दिनेश बिष्ट रजनी नेगी,अनंता खत्री, भागचंद केशवानी, मनोज भट्ट, गजेन्द्र नेगी,पानू चौहान, बीना मैठाणी, रणवीर चौधरी, मुकेश नेगी,। विनोद देवली, संगीता बहुगुणा,सनू नेगी तथा दिनेश भट्ट आदि का प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!