गौचर में आयोजित जिला स्तरीय स्काउट एवं गाइड शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न
–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
रा इ का गौचर में आयोजित जनपदीय स्काउट एवं गाइड का तीन दिवसीय जांच परिक्षा शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। शिविर में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 120 स्काउट एवं गाइड ने प्रतिभाग किया।
15 मई से शुरू हुए जनपदीय स्काउट एवं गाइड जांच परिक्षा शिविर का बुधवार को समापन हो गया है इस शिविर में जनपद के पोखरी, गैरसैंण व कर्णप्रयाग विकास खंडों के तीस विद्यालयों के 120 स्काउट एवं गाइड के अलावा 25 स्काउट मास्टर तथा गाइड कैप्टन ने प्रतिभाग किया।
इससे पूर्व शिविर में कैंप फायर व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि 66 आर सी सी के कमान अधिकारी दिव्य विकास ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड को जीवन में समाज सेवा व अनुसासन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। आयोजन समिति व रा इ का के प्रधानाचार्य डा कुशल सिंह भंडारी ने कहा कि जांच शिविर में उत्तीर्ण अभ्यर्थी राज्यपाल पुरस्कार के लिए अर्ह होंगे, राज्यपाल पुरस्कार शिविर नौ माह बाद आयोजित होगा।
संचालन अनुसुमा सोनियाल ने किया।इस अवसर पर डायट के प्राचार्य लखपत सिंह बर्तवाल, गौ सेवा समिति के सदस्य अनिल नेगी, जनपद संगठन आयुक्त दीपक पुंडीर, जनपद उप सचिव सुबोध डिमरी, पोखरी ब्लाक सचिव फूलचंद पंवार, कर्णप्रयाग के आनंद सिंह कुंवर। गैरसैंण के सुरेन्द्र पंवार अरूणा किमोठी, निराली जोशी, चंदन चौहान आदि मौजूद थे।