पोखरी क्षेत्र में जाम कु समस्या के निवारण के लिए एस डी एम ने बुलाई बैठक
पोखरी, 8 नवंबर (राणा)। ब्लॉक मुख्यलय के बाजार और विनायक धार सहित अन्य क्षेत्रों में अव्यवस्थित तरीके से जगह-जगह वाहनों को खड़े किये जाने से हर रोज लगने वाले जाम की समस्या से जनता को निजात दिलाने तथा बाजार क्षेत्र की पार्किंग व्यवस्था को सुनिश्चित किये जाने हेतू शुक्रवार को उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने तहसील सभागार में ब्यापार संघ के पदाधिकारियों,वाहन चालकों,नगर पंचायत कर्मियों, पुलिस कर्मियों और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों की एक संयुक्त बैठक ली ।
बैठक में बोलते हुए एस डी एम अबरार अहमद ने कहा कि पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने से वाहन चालक और ब्यापारी सहित आम लोग अपने वाहनों को पोखरी बाजार, विनायक धार सहित अन्य जगहों पर अव्यवस्थित तरीके से आडे तिरछे खड़े कर देते हैं । जिससे हर रोज इन जगहों पर जाम लगने से कालेज, स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्राओं और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही नही दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है । ।इस लिए सभी लोग चिन्हित स्थानों पर ही अपने वाहनों को खड़े करें जिससे विधार्थियों सहित आम जनता को जाम की समस्या से निजात मिल सके और पोखरी बाजार सहित क्षेत्र की यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनी रही ।
एस डी एम अबरार अहमद ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विनायक धार टैक्सी यूनियन से लेकर पीडब्ल्यूडी गेट तथा विनायक धार से ज्ञान वाटिका तक और टावर तक डामरीकरण करें जिससे इन जगहों पर अपने वाहनों की पार्किंग कर सके । नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
एस डी एम ने नायव तहसीलदार अनुराग शर्मा और थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया के नेतृत्व में इन जगहों का निरीक्षण भी किया गया । बैठक में थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया,नायव तहसीलदार अनुराग शर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी चन्दन सिंह वनाकोटी, रजिस्टार कानूनगो दलवीर सिंह नेगी,राजत्व निरीक्षक प्रदीप रावत, विजय प्रसाद चमोला,लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सुभाष ,प्रदीप पुजारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा नाग भूमि टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत राकेश नेगी रमेश चौधरी सहित तमाम व्यापारी महान चालक और विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।