उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को वितरित किए फ़ूड पैकेट
–कोटद्वार से शिवाली–
उप जिलाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में श्रीनगर स्थित चारधाम यात्रा मार्ग पर जिला प्रशासन एवं तहसील प्रशासन द्वारा धारी देवी मंदिर और चमधार के मध्य चारधाम यात्रियों को लगभग 100 फुट पैकेट वितरित किए गए।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने सभी यात्रियों और वाहन चालकों को सुरक्षित यात्रा करने और यातायात के नियमों का अनुपालन करने तथा बरसात के दृष्टिगत जरूरी एहतियात बरतने को कहा। इस दौरान तहसीलदार हरीश जोशी, नायब तहसीलदार वसूलाल तथा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश काला उपस्थित रहे।