क्वीली मे शुरू हुआ सात दिवसीय कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला
गजा (टिहरी), 13 जनवरी (डीपी उनियाल)। नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के चाका (क्वीली) मे आयोजित सात दिवसीय कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला शुरू हो गया है जिसका विधिवत उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि युगल किशोर पंत सचिव उत्तराखण्ड सरकार व मेला समिति के अध्यक्ष विकास खंड फकोट के निवर्तमान प्रमुख राजेन्द्र सिंह भंडारी, मंडी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष बीर सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि युगल किशोर पंत ने अपने सम्बोधन मे कहा कि मेले हमारी संस्कृति, रीतिरिवाजों एवं धार्मिक पहचान के द्योतक हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य देव भूमि है यहाँ प्राचीन काल से ही थौल मेले के आयोजन होते आये हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से गढवाली व कुमाऊंनी एकता के गीतों का सृजन हो रहा है।
मेला समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भंडारी ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों एवं दर्शको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेला विगत कई वर्षों से आयोजित किया जाता रहा है। इसके लिए सभी का सहयोग मिला है।
इस अवसर पर संयोजक गिरीश बंठवाण व मंडी समिति निवर्तमान अध्यक्ष बीर सिंह रावत,प्रशासक धन सिंह सजवाण, मंडल महामंत्री राजेश रावत ने भी सम्बोधन किया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मकान सिंह चौहान, दिनेश उनियाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में रजनीकांत सेमवाल व अंजलि एंड पार्टी के गढवाली गानों में दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर किया। गढवाली गीत ‘तुमरी खुद म’ व सर स्याली रामदेई’ पर दर्शक खूब झूमे।
मेले में रजनीकांत सेमवाल एंड पार्टी ने देर तक खूब समा बांधा, इस अवसर पर बन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान, पशुपालन, स्वास्थ्य, ग्रामीण आजिविका मिशन, महिला वाल विकास विभाग, विध्यालय शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने अपने अपने स्टाल लगाए, मेला शुभारंभ के अवसर पर जीत राम उनियाल, जगत सिंह असवाल, जोत सिंह असवाल,मंडल , खंड विकास अधिकारी फकोट श्रुति वत्स, तहसीलदार गजा विनोद तिवारी,मंडल उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रुडोला, भारती सजवाण, मिनाक्षी उनियाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।