सेवा इंटरनेशनल और ओएनजीसी फाउंडेशन ने बच्चों को बांटी सामग्री
गोपेश्वर, 23 मई ( गुसाईं)।सेवा इंटरनेशनल एवं ओएनजीसी फाउंडेशन की तरफ से नंदा नगर ब्लॉक के गंडासू संकुल तथा कुछ अन्य विद्यालयों को एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क बैग, वाटर बोतल तथा पेंसिल बॉक्स उपलब्ध कराई गई।
इस मौके पर फाउंडेशन के प्रतिनिधि के रुप में कुलदीप कंडेरी जी द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि भविष्य में भी यदि छात्र- छात्राओं के लिए इस प्रकार योजनाएं चलेंगी, उसमें नंदा नगर ब्लॉक को अवश्य सम्मिलित किया जाएगा।
उक्त सामग्री संकुल स्तर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौना बनाला में सीआरसी देवेंद्र सिंह रावत के माध्यम से बांटी गई, जिसमें संकुल गंडासू से अनेक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, श्रीमती कुसुम परिहार, द्वारिका प्रसाद पुरोहित, सीआरसी कांडई नंदन सिंह नेगी, सत्य प्रसाद नौटियाल, हरीश बिष्ट, यमुना प्रसाद तिवारी आदि मौजूद रहे। फाउंडेशन द्वारा इसके अतिरिक्त राजकीय प्राथमिक विद्यालय फरकिया थिरपाक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेफना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेफना- जेलम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोसा मंगरौली तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पालख में भी उक्त सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया।