पोखरी नगर की सड़कों पर बहता है घरों का गंदा पानी
पोखरी, 22 नवंबर (राणा)। लोक निर्माण विभाग द्बारा सड़कों पर पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं किये जाने से ब्लॉक मुख्यालय पोखरी में आवासीय भवनों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है।
विनायक धार हापला मोटर मार्ग पर ज्ञान वाटिका के समीप बामेश्वर फिलिंग स्टेशन पैट्रोल पंप के आगे सड़क पर इकट्ठा होने से सड़क गंदे पानी के तालाब में तब्दील होकर पूरी सड़क पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी की सडक तक कीचड़ ही कीचड़ होने से जहां वाहन चालकों को वाहनों को चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं आम आदमी का इस सड़क पर चलना दूभर हो गया है ।
वाहनो के चलते समय उनके टायरों से पूरा कीचड़ आम आदमी के ऊपर गिर रहा है । इस सड़क पर कीचड़ के कारण बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है ।
पूर्व पार्षद बिष्णु प्रसाद चमोला, रवेन्द्र भण्डारी , राजेन्द्र त्रिपाठी , देवेन्द्र वर्तवाल , योगेन्द्र रावत ,सहित तमाम व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से पोखरी हापला मोटर मार्ग पर विनायक धार से ज्ञान वाटिका बामेश्वर फिलिंग स्टेशन पैट्रोल पंप तक और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी मोटर मार्ग पर पानी की निकासी के लिए नालियों के निर्माण की मांग की है ।