सरस्वती विद्या मंदिर थराली के वार्षिकोत्सव में बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम ने दर्शकों का मनमोहा
—रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 4 अप्रैल। सरस्वती विद्या मंदिर थराली ने अपना 14 वां वार्षिकोत्सव मनाया।इस मौके पर छात्र छात्राओं ने एक आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
रामलीला मैदान में आयोजित विद्या मंदिर थराली का 14 वां वार्षिकोत्सव का जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि रिबन काट एवं सरस्वती माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरस्वती मंदिर एवं विद्या मंदिर नन्हे-मुन्नों को बेहतरीन शिक्षा देने के साथ ही उनमें राष्ट्र प्रेम की जो भावना जागृत कर रहे हैं।उससे राष्ट्र निर्माण में काफी अधिक सहयोग मिल रहा हैं।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कलम सिंह भंडारी ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही अन्य तमाम गतिविधियों की जानकारी दी।इस अवसर पर नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष दीपा भारती, विद्यालय के अध्यक्ष नरेंद्र भारती, प्रबंधक गंगा सिंह बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, प्रदीप जोशी, कुंवर सिंह रावत,प्रकाश चंदोला, खीमानंद खंडूड़ी, बलराम बहुगुणा, भास्कर पांडे,खीमानंद पंत, सरस्वती शिशु मंदिर थराली के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद गोस्वामी, विद्या मंदिर के देवेंद्र भंडारी, जगदीश पांडे,कमल भंडारी, दिनेश चंद्र, सुमन देवराड़ी आदि ने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर विद्या के छात्र, छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाऊं गीतों नृत्यों के साथ ही झोड़े,चाचरी, देव स्तुतियों आदि की सानदार प्रस्तुतियां दी। जिस पर दर्शको ने खूब तालियां बजाईं।