भाजपा का ऐलान, माफियाओं को नही जनता को मिलेगा शराब नीति का लाभ 

Spread the love

—uttarakhandhimalaya.in

देहरादून 4 अप्रैल । भाजपा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के उलट पहली बार शराब नीति का सीधा लाभ आम जन को मिलने जा रहा है।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बयान पर कहा कि कांग्रेस काल मे शराब माफियाओं के इशारे पर ही नीति तैयार होती थी और सरकार के मंत्री विधायक भी माफियाओं के पार्टनर रहे है। कांग्रेस काल मे बहुचर्चित शराब कांड और डेनिस को लेकर तो उनके मंत्री खुद तत्कालीन सीएम पर हमलावर रहे है। वहीं आबकारी का स्टिंग भी जगजाहिर है। लेकिन कांग्रेसी अपने अतीत को भूलकर एक सकारात्मक नीति पर सवाल उठा रहे है, जो कि उनकी रीति और नीति का हिस्सा है।

चौहान ने कहा कि जहाँ तक धामी सरकार की नीति का सवाल है तो इसमे तीन रुपये बतौर सेस लगाए गए है जो कि जन हित मे है। इसमे एक रुपये नारी शक्ति, एक रुपये युवा कल्याण और खेल तथा एक रुपये गौवंश के लिए है। इससे प्रतिमाह डेढ़ करोड़ रुपये अर्जित होंगे जो इनको लाभ के तौर पर मिलेंगे। कांग्रेस के लिए यह सोचने की जरूरत है कि प्रति बोतल 3 रुपये जो सेस के लिए रखे है उसका लाभ किसे है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब कुछ नही सूझ रहा है और वह जन हित की योजनाओं पर भी सवाल उठा रही है, क्योंकि धामी सरकार की नीतियों से माफिया बेहाल है और और वह उन्हे सरंक्षण नही दे पा रही है। जनता वास्तविकता जानती है और उसे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सरकार पर पूरा विश्वास है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!